लॉकडाउन के बीच कोटक महिंद्रा बैंक का तिमाही वित्त में 8.5 प्रतिशत गिरा लाभ, 1244.45 करोड़ रुपये रहा मुनाफा

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच भी (Private and Government Bank) प्राइवेट और सरकारी बैंकों को देश में खोले जाने की अनुमति रही। इसके बावजूद बैंक की होने वाली कमाई पर इसका प्रभाव पडा है। यही वजह है कि निजी क्षेत्र में आने वाले (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 8.5 प्रतिशत घटकर 1,244.45 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि यह पिछले वित्त वर्ष की तिमाही अवधि में 1,360.20 करोड़ रुपये था।
दरअसल, अपने लाभ में आई गिरावट की जानकारी सोमवार को (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी। बैंक ने सोमवार को बताया कि समीक्षावधि में उसका शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही के समान ही रहा। वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में बैंक को 1,266.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षावधि में बैंक की कुल एकल आय 7685.40 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,944.61 करोड़ रुपये थी। बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 30 जून को समाप्त तिमाही में बढ़कर 962.01 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 316.76 करोड़ रुपये था। हालांकि यह इससे पिछली जनवरी-मार्च तिमाही में रहे 1,047.47 करोड़ रुपये के प्रावधान से कम है।
वहीं समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) उसके सकल ऋण का 2.70 प्रतिशत रहा, जो 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 2.19 प्रतिशत था। मूल्य के आधार पर आलोच्य तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 5,619.33 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,613.52 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीएस उसके शुद्ध ऋण का 0.87 प्रतिशत रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.73 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से यह क्रमश: 1,777.10 करोड़ रुपये और 1,524.38 करोड़ रुपये था। एकीकृत आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 4.1 प्रतिशत घटकर 1,852.59 करोड़ रुपये रहा। यह 2019-20 की समान अवधि में 1,932.21 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की एकीकृत कुल आय 12,323.15 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल समान अवधि में 12,129.56 करोड़ रुपये थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS