कोटक महिन्द्रा बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जहां चारों तरफ त्राहि मची हुई है। वहीं बैंक की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है। इसकी वजह (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा अपनी चौथी तिमाही का मुनाफें के आंकड़े का खुलासा किया है। बैंक ने दावा किया कि उनका मार्च तिमाही का (Pure Profit) शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2589 करोड़ रुपये पहुंच गया हैं। इतना ही नहीं बैंक काे इससे पिछले साल 1905 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जो एक ही साल में लगभग दोगुना हो गया है।
कोटक बैंक ने सोमवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2,589 करोड़ रुपये हो गया। जबकि निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले साल मार्च तिमाही में 1,905 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंक ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसे 16,175.87 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 12,084.71 करोड़ रुपये हुई थी। तिमाही के दौरान, एकल मुनाफा भी 33 प्रतिशत बढ़कर 1,682 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,267 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,398.39 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की इसी तिमाही में कुल आय 8,294.07 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) आठ प्रतिशत बढ़कर 3,843 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,560 करोड़ रुपये रही थी। शुद्ध मुनाफे में वृद्धि से प्रेरित होकर, कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफे में से, पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर के लिए 90 पैसे का लाभांश देने की सिफारिश की है। बैंक की 31 मार्च, 2021 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा रिण 3.22 प्रतिशत था, जो मार्च-अंत 2020 में 2.25 प्रतिशत से थोड़ा ऊपर रह गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS