KTM की पावरफुल बाइक 390 Adventure भारत में लॉन्च, फीचर्स में सब पीछे

KTM की पावरफुल बाइक 390 Adventure भारत में लॉन्च, फीचर्स में सब पीछे
X
KTM 390 Adventure: KTM ने अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure लॉन्च कर दी है। इस बाइक की लुक, इसकी आवाज और इसके कमाल के फीचर्स युवाओं को लुभाने का काम कर रहे हैं। यहां देखें इस बाइक के फीचर्स और इसकी कीमत।

KTM 390 Adventure: यंग जेनरेशन में KTM बाइक का जबरदस्त क्रेज है। इस बाइक की लुक, इसकी आवाज और इसके कमाल के फीचर्स युवाओं को लुभाने का काम करता है। शायद ही कोई होगा जिसे की KTM की बाइक पसंद नहीं होगी। KTM से घूम रहे युवाओं को अपने आप में काफी जबरदस्त फील होती है। ऐसे में KTM भी अपने चहेतों का ध्यान रखते हुए समय के हिसाब से बाइक के फीचर्स में बदलाव करते रहते हैं। इस कड़ी में कंपनी ने KTM 390 Adventure भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक के फीचर्स देख आप इसके फैन हो जाएंगे। यहां देखें इस बाइक के फीचर्स और इसकी कीमत।

यहां देखें KTM 390 Adventure के फीचर्स

KTM 390 Adventure को काफी कमाल के फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये है। KTM 390 एडवेंचर के फ्रंट में WP APEX अपसाइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। यह फीचर्स कम्प्रेशन और रिबाउंड डैम्पनिंग दोनों के लिए एडजस्टेबल हैं। इसके साथ ही इस बाइक में 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और रिबाउंड डैम्पिंग के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। KTM 390 एडवेंचर में कंपनी ने 4-स्ट्रोक 373cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है। यह डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट, एक PASC स्लिपर क्लच, एक बैलेंसर शाफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक FI के साथ आता है।

Bike के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया

इस KTM बाइक का इंजन 9,000 आरपीएम पर 43.5 पीएस की पावर और 7,500 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका टॉप-एंड वैरिएंट अब ब्लैक एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम स्पोक व्हील्स के साथ मिलता है। इसके फ्रंट में 19 इंच, जबकि पीछे की तरफ 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। नया केटीएम 390 एडवेंचर रैली ऑरेंज कलर में आता है। इस बाइक में 3डी आईएमयू, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS, क्विकशिफ्टर प्लस, राइडिंग मोड्स, राइड-बाय-वायर, ऑफरोड एबीएस और एलईडी हैडलैंप्स के साथ मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

यहां देखें KTM 390 Adventure की कीमत

KTM 390 Adventure बाइक स्पोक व्हील्स के साथ मिलता है। इसकी कीमत अलॉय व्हील वर्जन से 21,000 रुपये ज्यादा है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है। इसके अलावा, 390 एडवेंचर एक्स सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी कीमतें 2.8 लाख रुपये से शुरू है। बता दें कि सभी तीन वेरिएंट्स में कंपनी ने 373.2 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है। इसके अलावा KTM 390 एडवेंचर के फ्रंट में 320 मिमी Brembo BYBRE ब्रेक्स का इस्तेमाल किया है। इस बाइक के पिछले पहिए में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है।

ये भी पढ़ें...Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, यहां देखें कार के फीचर्स

Tags

Next Story