भारत में लॉन्च हुई KTM 390 Duke 2023, ऐसे करें बुक

भारत में लॉन्च हुई KTM 390 Duke 2023, ऐसे करें बुक
X
KTM 390 Duke 2023: नई KTM 390 Duke अपडेटेड बाईक बेहद ही शानदार लुक साथ कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया है। यह बाईक पुरानी KTM 390 Duke की तुलना में ज्यादा अच्छी लगती है। इसके फीचर्स में कई सारे बदलाव भी किए हैं। यह नई KTM 390 Duke बाईक तमाम बदलाओं के बाद भी पुरानी KTM 390 Duke बाईक की तुलना में ज्यादा महंगी नहीं है। दोनों के दाम में थोड़ा सा अंतर है। बाईक के बारे में विस्तार से जानने केे लिए पढ़िए पूरी खबर...

KTM 390 Duke 2023 Launched: युवाओं की सबसे पसंदीदा बाईको में से एक KTM 390 Duke लंबे इंतजार के बाद 11 सितंबर को यानी की आज लॉन्च हो गई है। इस अपडेटेड नई KTM 390 Duke बाईक में कुछ बदलाव किए गए हैं। बदलाव के बाद यह बाईक पुरानी KTM 390 Duke की तुलना में सिर्फ 13 हजार रुपये महंगी है। इस अपडेटेड बाईक में क्या-क्या बदलाव आपको मिलने वाले है। उसकी सारी डिटेल इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं।

देखने को मिलेगा गजब का बदलाव

इस नई 390 ड्यूक बाईक में आपको शानदार बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस बाईक में स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस डिपार्टमेंट में अब तक का सबसे व्यापक अपग्रेड मिला है। इस बाईक में बेहतरीन बनाने के लिए कुछ कास्मेटिक बदलाव किए गए हैं। जो कि पिछले बाईक की तुलना में इस बाईक को खास बनाती हैं। इस बाईक में आपको चौड़ी हेडलाईट मिलने वाली है। जो की इस बाईक की लुक में चार चांद लगाती है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पहले से अधिक मस्कूलर बनाया गया है। इसमें नया स्प्लिट-सीट सेटअप है। जिसका रियर सबफ्रेम खुला रहता है। इतने बदलाव को देखने के बाद समझ आता है कि 2024 KTM 390 Duke 2023 मॉडल से बड़ी दिखती है।

फीचर्स और दाम

नई 390 ड्यूक में बड़ा 399CC का, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह मोटर 44.25bhp और 39Nm बनाता है और इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा आपको इस बाईक में स्लीप क्लच और क्विकशिफ्टर भी मिलेगा। इस बाईक में कंपनी ने अधिक राइडर एड्स जोड़े हैं। जो पुरानी बाईक से इसे अलग बनाता है। जैसे कि इस बाईक में लॉन्च कंट्रोल, राइड मोड (स्ट्रीट, रेन और ट्रैक), और सभी मापदंडों की निगरानी के लिए पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले जोड़ा गया है। अब बाईक के दाम की बात करें तो इस बाईका कीमत भारत में 3 लाख 11 हजार 3.11 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत में लॉन्च किया गया है।

कैसे करें बुक

अगर आप इस बाईक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस नई 390 Duke बाईक की बुकिंग ब्रांड की आधिकारीक वेबसाइट पर शुरु हो गई है। बुकिंग कीमत रु. 4,499 और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस बाईक के डिलर भी इस बाईक की बुकिंग इतने ही रुपये में शुरु की है। अगर आप इस बाईक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सही समय है। आप बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 11 GB रैम और धांसू कैमरे के साथ बाजार में आएगा Nokia G42 5G, जानें 5 बड़ी खासियत

Tags

Next Story