मार्केट में जल्द पेश होगी KTM की E-Duke मोटरसाइकिल, लॉन्च से पहले जानें इसके बारे में सबकुछ

ऑटो बाजार (Automobile) में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को पेश कर रही है। इसी सेगमेंट में बाइक निर्माता कंपनी केटीएम (KTM Bike) भी शामिल होने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Electric Segment Bikes) में अपने पैर पसार लिए हैं। खबरों की मानें तो इस साल 2022 केटीएम अपनी इलेक्ट्रिक ड्यूक (E-Duke) को पेश करने के विचार में है। इसकी पुष्टि केटीएम (KTM) की पेरेंट कंपनी पेरियर द्वारा भी की जा चुकी है। पेरेंट कंपनी का कहना है कि केटीएम की पूर्ण तौर पर इलेक्ट्रिक बाइक पर काम चल रहे हैं और इसे जल्द बाजार में उतारा जा सकता है।
अन्य दो बाइकों पर भी किया जा रहा है काम
केटीएम की पेरेंट कंपनी पेरियर ने बताया कि इलेक्ट्रिक ड्यूक के अलावा दो और भी बाइक्स हैं जिन्हें इलेक्ट्रिक सेगमेंट के तहत उतारा जाएगा। इन दो बाइक में पहली केटीएम ई10 है, जोकि एक डर्ट बाइक होगी। वहीं, दूसरी इलेक्ट्रिक एलवी है, जो एक स्क्रैंबलर बाइक होगी।
अन्य जानकारी भी आई सामने
पेरियर द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि हुस्कवार्ना ई-पिलेन के कई पुर्जे इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगाए गए हैं। संभावना है कि ई-ड्यूक में 5.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक हो सकता है। जोकि 13.4 बीएचपी पावर जनरेट कर सकेगी। ये भी बताया गया है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
कहा जा रहा है कि केटीएम की इलेक्ट्रिक ड्यूक काफी तेज रफ्तार वाली बाइक होगी, जो दमदार टॉर्क के साथ आएगी। प्रदर्शन की अगर बात करें तो ये ई-बाइक, केटीएम ड्यूक 125 की तरह प्रदर्शन कर सकती है। इसे शानदार डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक में पेश किया जा सकता है। केटीएम की ज्यादा बाइक्स को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। वहीं, अब कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बाइक्स लोगों को कितनी पसंद आती है ये तो अब इसे लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS