Government Scheme: आपकी बेटी को सरकार देगी 1 लाख 43 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

Ladli Laxmi Yojana 2023: मध्यप्रदेश सरकार बेटियों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं, जिनमें लड़कियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की आर्थिक मदद की जाती है। आज हम आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में बताएंगे। वैसे तो यह योजना काफी पुरानी है, लेकिन बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए अगर आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि इस योजना में बहुत ही कम दस्तावेज मांगे जाते हैं। तो आइए जानते हैं योजना के बारे में। आप इस स्कीम के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? आपको आवेदन कैसे करना है? हरिभूमि डॉट कॉम इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कब-कब मिलेगा लाभ
- आपको बता दें इस योजना के तहत पांच किश्तों में 1.43 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
- इस योजना के अंतगर्त बेटियों के जन्म के बाद 5 साल तक सरकार 6-6 हजार रुपए निवेश योजना में जमा करती है। ऐसे में उस कोष में 5 साल में 30 हजार रुपये जमा होते हैं।
- इसके बाद लड़की के छठी कक्षा में दाखिला के दौरान खाते में 6000 रुपये भेजे जाते हैं।
- नौवीं कक्षा में खाते में 4 हजार रुपए भेजे जाते हैं।
- ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन कराने के दौरान 6,000 रुपये बैंक खाते में भेजे जाते है।
- बारहवीं में 6,000 रुपये की की राशि दी जाती है।
- जब लड़की की उम्र 21 हो जाती है तो इस स्कीम के तहत उनको 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है। यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।
- इस योजना का लाभ केवल वहां के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
एड्रेस प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन?
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए ladlilaxmi.mp.gov.in से पर विजिट करें।
- आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
- इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS