Amazon Sale: देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, आज खरीदने पर मिल रहा ये ऑफर

Lava Blaze 5G Sale in India: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने कुछ ही दिन पहले अपना नया 5जी स्मार्टफोन (5G smartphone) लॉन्च किया। कंपनी ने इसे देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन (cheapest 5G smartphone) का टैग देते हुए पेश किया। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर आज से Lava Blaze 5G फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। सेल के पहले दिन फोन को खरीदने पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
लावा कंपनी ने अमेजन पर Blaze 5G फोन की एक्सक्लूसिव सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी है। Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को 10999 रुपये की प्राइज पर लिस्टेड किया गया है, लेकिन आज लॉन्च डे स्पेशल ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी आज लावा के लेटेस्ट 5जी फोन को मात्र 9999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्टॉक खत्म होने तक ऑफर का फायदा मिलेगा।
Blaze 5G sale goes live today at 12 PM. Only on Amazon.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 15, 2022
Price: Rs. 10,999
Special launch day offer : Rs. 9,999*
Check it out : https://t.co/SXYvwBzHoM
*Till stocks last#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/pLSIlOZEM1
Lava Blaze 5G स्पेसिफिकेशन
लावा का Blaze 5जी स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर और प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS के साथ आता है। फोन में 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्पले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 4GB रैम, 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 3GB वर्चुअल रैम और 1 TB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी विकल्प है। फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन को 2 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन में 5जी के सभी भारतीय बैंड्स मौजूद है। प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP और फ्रंट सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है। इन सबके अलावा ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कॉमन फीचर्स भी मिलेंगे। फोन ग्रीन और ग्लास ब्लू दो कलर में आता है।
बता दें कि Lava Blaze 5G को भारत में 8 नवंबर को लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन का अनावरण पहली बार दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS