Lava Blaze NXT: लावा ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें सभी डिटेल्स

Lava Blaze NXT: लावा ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें सभी डिटेल्स
X
लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze NXT को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze सीरीज का चौथा फोन NXT को कंपनी ने आज ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर पेश किया। कम कीमत पर फोन के शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Lava Blaze NXT: भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze NXT को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze सीरीज (Lava Blaze series) का चौथा फोन NXT को कंपनी ने आज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर पेश किया। डिवाइस Blaze 4G स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी की कुछ ही दिन पहले सीरीज सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन (cheapest 5G smartphone) के तौर पर Lava Blaze 5G को लॉन्च किया था।

Lava Blaze NXT हैंडसेट मीडियाटेक Helio G37 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 4GB RAM, 3GB वर्चुअल RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 inch का IPS डिस्प्ले दिया गया है। Lava Blaze NXT स्मार्टफोन को Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि, बिक्री की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

Lava Blaze NXT की कीमत

लावा ब्लेज़ एनएक्सटी स्मार्टफोन अमेजन पर लिस्ट है। स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9299 रुपये तय की गई है। अमेज़न लिस्टिंग को देखें तो लावा का यह स्मार्टफोन लाल और हरे रंग में देखने पेश किया गया है।

Lava Blaze NXT की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लावा स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। लावा ब्लेज़ एनएक्सटी में एक प्रीमियम ग्लास बैक पैनल डिज़ाइन भी है और पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी ने दावा किया है कि यह पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। फोन में USB टाइप-सी पोर्ट और नीचे की तरफ 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन डुअल सिम और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Tags

Next Story