Lenovo ने लॉन्च कर दिया ये शानदार Tablet, इसके फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

Lenovo ने लॉन्च कर दिया ये शानदार Tablet, इसके फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल
X
Lenovo के नए Tab का नाम Lenovo Tab P12 Pro है। ये नया Tab भारत में Galaxy Tab S8 Series और Apple iPad को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। आइए जानते है लेनोवो टैब पी12 प्रो (Lenovo Tab P12 Pro) की कीमत और फीचर्स...

कोरोना (Corona) के बाद हमारा काफी सारा काम ऑनलाइन (Online) होने लगा है। और ऐसे में हमें चाहिए होता है एक टैबलेट (Tablet) या लैपटॉप (Laptop)। अगर आप भी ऐसा ही कुछ ढुंढ रहे है तो आपको बता दे कि Lenovo भारतीय बाजार में अपना एक शानदार Tab लॉन्च किया है।

Lenovo के नए Tab का नाम Lenovo Tab P12 Pro है। ये नया Tab भारत में Galaxy Tab S8 Series और Apple iPad को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। आइए जानते है लेनोवो टैब पी12 प्रो (Lenovo Tab P12 Pro) की कीमत और फीचर्स...

इस लेनोवो टैब (Lenovo Tab) की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है, ग्राहक इस डिवाइस को कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर (exclusive store) के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट (official site) और Amazon से भी खरीद सकते है। इस टैब में 12.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन (pixels resolution) ऑफर करती है। ये डिवाइस 400 निट्स पीक ब्राइटनेस (peak brightness), प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) 5 का इस्तेमाल हुआ है।

बैटरी की बात करें तो लेनोवो के इस टैबलेट में आपको 10,200mAh की बैटरी दी गई है जो 14.6 घंटों की बैटरी लाइफ देती है। टैब में 8 मेगापिक्सल (megapixel) का फ्रंट कैमरा सेंसर (camera sensor), साथ में टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल (megapixel) प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 5 मेगापिक्सल (megapixel) का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग (speed and multitasking) के लिए स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 870 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। साथ ही इस टैब में डॉल्बी एटमॉस, डुअल माइक, साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वाड-स्पीकर सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tags

Next Story