LIC Arogya Rakshak policy : LIC की इस पॉलिसी में ग्राहकों को मिलेगा बेहतर हेल्थ कवर, बहुत काम की है ये योजना

LIC Arogya Rakshak policy : LIC की इस पॉलिसी में ग्राहकों को मिलेगा बेहतर हेल्थ कवर, बहुत काम की है ये योजना
X
एलआईसी ने एक नॉन-लिंक्ड, रेग्युलर प्रीमियम वाला इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आरोग्य रक्षक पॉलिसी को लॉन्च किया है। इस योजना के अंतर्गत Policy Holder को कुछ खास बिमारी को लेकर Health Cover मिलता है।

नई दिल्ली। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के यूं ही करोड़ों की संख्या में ग्राहक नहीं हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए समय-समय पर बेहतरीन बीमा पॉलिसी निकालती रहती है। ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में ही कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा फिर से मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने एक नॉन-लिंक्ड (Non Linked), रेग्युलर प्रीमियम (Regular Premium) वाला इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आरोग्य रक्षक पॉलिसी (LIC Arogya Rakshak Plicy) को लॉन्च किया है। इस योजना के अंतर्गत Policy Holder को कुछ खास बिमारी को लेकर Health Cover मिलता है। यह प्लान इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर दोनों रूप में उपलब्ध है।

क्या है इस पॉलिसी का मकसद

LIC की इस योजना का मकसद है कि पॉलिसी होल्डर को Medical Emergency में जरूरी और समय पर मदद मिले। यह पॉलिसी बीमा धारक को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर (self dependent) बनाती है। कई मायनों में यह पॉलिसी परंपरागत Health Insurance से अलग है। दोनों इंश्योरेंस पॉलिसी में सबसे बड़ा अंतर पेमेंट के तरीके को लेकर है। लाइफ इंश्योरेंस में पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) का पूरा मेडिकल कॉस्ट एक लिमिट (Limit) तक कवर किया जाता है, जबकि आरोग्य रक्षक में अलग-अलग बीमारी के लिए (Fix Benefits) फिक्स्ड बेनिफिट का लाभ मिलता है।

इस पॉलिसी में ये मिलता है लाभ

Arogya Rakshak Policy का सबसे बड़ा बेनिफिट हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (Hospital Cash Benefit) है। इसके अलावा 11 तरह के अन्य बेनिफिट मिलते हैं। इनमें मेजर सर्जिकल बेनिफिट (Major Surgical Benefit), एंबुलेंस बेनिफिट (Ambulance Benefit), ऑटो हेल्थ कवर (Auto Health Cover), क्विक कैश बेनिफिट (Quick Cash Benefit), डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट (Day Care Processor Benefit), मेडिकल मेंटिनेस बेनिफिट (Medical Mentainance Benefit), अदर सर्जिकल बेनिफिट (Other Surgical Benefit), हेल्थ चेक-अप (Health Checkup), नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus), सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ और प्रीमियम वेवर बेनिफिट (Premium Weiver Benefit) का लाभ मिलता है।

Tags

Next Story