ये हैं एलआईसी की तीन बेस्ट चाइल्ड पॉलिसी, बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है शानदार!

ये हैं एलआईसी की तीन बेस्ट चाइल्ड पॉलिसी, बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है शानदार!
X
आज हम आपको एलआईसी के 3 बेस्ट चाइल्ड प्लान्स बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर फ्यूचर को सिक्योर किया जा सकता है। आइए जानते हैं एलआईसी की तीन बेस्ट चाइल्ड पॉलिसी के बारे में...

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी कहलाती है। ये एक मात्र ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों सबसे कम कीमत में पॉलिसी देती है। ये ही कारण है कि एलआईसी (LIC) की पॉलिसी को गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति तक निवेश कर सकता है। अगर बात करें बच्चों के भविष्य प्लान (Child Future LIC Plan) के लिए निवेश करने वाली योजनाओं की, तो एलआईसी (LIC Best Plans) अपने ग्राहकों एक से बढ़कर एक पॉलिसी देती है। कंपनी के पास कई शानदार प्लान हैं जिसमें निवेश कर बच्चे के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। आज हम आपको एलआईसी के 3 बेस्ट चाइल्ड प्लान्स (LIC Best Child Policy) बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर फ्यूचर को सिक्योर किया जा सकता है। आइए जानते हैं एलआईसी की तीन बेस्ट चाइल्ड पॉलिसी के बारे में...

LIC New Children Money Back Plan

एलआईसी की बेस्ट चाइल्ड पॉलिसी में से एक न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है। इसमें 0 से 12 वर्षीय उम्र के बच्चे के लिए माता-पिता या दादा-दादी निवेश कर सकते हैं। इसे बीमा-सह-निवेश योजना के नाम से भी जाना जाता है। निवेश करने पर मैच्योरिटी होने तक तीन बार मनी बैक मिलता है। इस दौरान सम एश्योर्ड का 20-20 प्रतिशत पैसा दिया जाता है। बच्चे की उम्र 25 साल हो जाने पर प्लान मैच्योर हो जाता है और बाकी बची 40 प्रतिशत रकम दे दी जाती है। साथ में बोनस का फायदा भी दिया जाता है। वहीं, अगर बीमाकर्ता मनी बैक का फायदा नहीं चाहता है तो सारे पैसे मैच्योरिटी के समय मिल जाते है। इसमें कम से कम 10 हजार रुपये तक निवेश करना जरूरी है। इसके प्रीमियम को हर महीने, हर तीन महीने, हर छह महीने और सालाना भी भर सकते हैं।

LIC Jeevan Lakshya Plan

एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान में बच्चे को नॉमिनी बनाने पर कई फायदे देता है। इसमें प्रीमियम को वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही या मासिक तरह से कर सकते हैं। इस प्लान में करने वाले निवेशक की अगर मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी का 10 प्रतिशत पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा। इतना ही नहीं बचे हुए प्रीमियम रकम का भुगतान नॉमिनी या उसके परिवार में से किसी को नहीं करना होगा। मैच्योरिटी पर कंपनी की ओर से सम एश्योर्ड का 110 प्रतिशत पैसा और बोनस भी नॉमिनी को दिया जाएगा।

LIC Jeevan Tarun Plan

एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में बच्चे की उम्र 20 साल होने तक प्रीमियम भरना जरूरी है। 25 साल उम्र हो जाने पर पॉलिसी मैच्योर हो जाती है। इस प्लान में चार तरह के विकल्प दिए जाते हैं। इनमें पहला ऑप्शन मैच्योरिटी पर 100 फीसदी रकम, दूसरा ऑप्शन 20 साल की उम्र होने पर अगले 5 साल तक 5-5 प्रतिशत पैसा सालाना देने के साथ 25 साल की उम्र होने पर 75 फीसदी रकम देना, तीसरा ऑप्शन 20 साल की उम्र में 10-10 प्रतिशत पैसा और मैच्योरिटी पर 50 प्रतिशत रकम दी जाती है। वहीं, चौथा और आखिरी ऑप्शन 15-15 प्रतिशत 5 साल तक 20 साल की उम्र में देने के साथ 25 साल की उम्र और मैच्योरिटी होने पर 25 प्रतिशत बाकी बचा पैसा दिया जाता है।

Tags

Next Story