LIC के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, पॉलिसियों की गलत जानकारी देकर ठग रहे फर्जी एलआईसी अधिकारी, कंपनी ने चेताया

LIC के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, पॉलिसियों की गलत जानकारी देकर ठग रहे फर्जी एलआईसी अधिकारी, कंपनी ने चेताया
X
अगर आप भी एलआईसी की पॉलिसी लेने जा रहे हैं या फिर पहले से कोई पॉलिसी ली हुई है तो यह खबर आपके लिए भी महत्वपूर्ण है। बैंक के बाद अब धोखेबाज एलआईसी ग्राहक और इरडा अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल कर रहे हैं और उनके खाते से पैसे साफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानी जाने वाली कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं। देश में करोड़ों लोग एलआईसी की पॉलिसी का लाभ उठा रहे हैं। हाल ही में देश में कोरोना वायरस के कारण हालात नाजुक स्थिति में पहुंच गए हैं। ऐसे में ठगी के मामले बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। इन ठगों ने अब एलआईसी जैसी कंपनी को भी अपना शिकार बना लिया है। अगर आप भी एलआईसी की पॉलिसी लेने जा रहे हैं या फिर पहले से कोई पॉलिसी ली हुई है तो यह खबर आपके लिए भी महत्वपूर्ण है। बैंक के बाद अब धोखेबाज एलआईसी ग्राहक और इरडा (IRDAI) अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल कर रहे हैं और उनके खाते से पैसे साफ कर रहे हैं। इस तरह के कई मामलों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

फोन कर बताते हैं एलआईसी कर्मचारी

आपको बता दें इस तरह फोन करने वाले धोखेबाज अपने आप को एलआईसी कर्मचारी या फिर इरडा का अधिकारी बताता है। LIC ने अपनी तरफ से जारी किए गए अलर्ट में साफ कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को कोई भी पॉलिसी सरेंडर करने का सुझाव नहीं देती है। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वो इन अपुष्ट नंबर से आए फोन कॉल्स को अटेंड न करें। एलआईसी ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वो अपनी पॉलिसी को LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और वहीं सभी जानकारियां हासिल करें।

LIC ने किया ट्वीट कर चेताया

LIC ने ट्वीट करके बताया कि सभी ग्राहक ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं। इसके साथ ही धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों को LIC अधिकारी, IRDAI अधिकारी बनकर धोखा दे रहे हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से पॉलिसी की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। बता दें कि अगर आपको पॉलिसी के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर ही जानकारी लें। किसी भी नंबर फोन करके पॉलिसी के बारे में जानकारी न ली जा सकती है।

Tags

Next Story