LIC ने शनिवार को भी घोषित किया सार्वजनिक अवकाश का दिन, अब हफ्ते में पांच दिन ही होगा काम

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने कहा है कि 10 मई से उसके सभी कार्यालयों (LIC Branches) में सप्ताह में पांच दिन काम होगा। बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है, 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में जिसमें भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिये प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ऐसे में सभी पालिसी धारकों और अन्य पक्षकारों को यह सूचित किया जाता है कि 10 मई से एलआईसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे। नोटिस में कहा गया है, कि 10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।'
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) May 5, 2021
बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी भी
एक अन्य बड़े कदम के तहत केंद्र सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के लिए वेज रिविजन का ऐलान किया है जो 1.8.2017 की तारीख से लागू हो जाएगा। एलआईसी कर्मचारियों के लिए रिवाइज पे पैकेट्स की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 25 परसेंट तक का इजाफा हो सकता है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना 1956 में हुई थी। यह सरकारी बीमा कंपनी है जिससे करोड़ों ग्राहक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS