LIC ने अपने लाखों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब पेंशनभोगियों को छह महीने तक मिलेगी EMI की छूट

मुंबई। गैर-बैंकिंग ऋणदाता एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Fianance) ने एक नया आवास ऋण उत्पाद पेश किया है। इसके तहत बुजुर्ग कर्जदारों को ऋण की अवधि के दौरान छह मासिक किस्तों (EMI) की छूट दी जाएगी। इस योजना को गृह वरिष्ठ का नाम दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना का लाभ परिभाषित लाभ पेंशन योजना (DBPS) के तहत आने वाले कर्मचारियों (Employees) और पेंशनभोगियों (Pension Holders) को दिया जाएगा। आवास ऋण कंपनी पूर्व में भी इसी तरह ईएमआई पर छूट दे चुकी है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि गृह वरिष्ठ अपनी विशेषताओं के कारण, जुलाई 2020 में लॉन्च होने के बाद से अच्छी तरह से उठा है। कंपनी ने 3000 करोड़ रुपये के करीब 15 हजार लोन का वितरण किया है। इस समय कंपनी की ओर से ग्राहकों को छह-ईएमआई की छूट दी जा रही है। बयान में कहा गया है कि मासिक किस्त के भुगतान पर छूट 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं किस्त के भुगतान के समय मिलेगी। इस किस्त को बकाया मूल राशि से समायोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले व्यक्ति की आयु 65 साल तक होनी चाहिए। ऋण की अवधि 80 साल की उम्र या अधिकतम 30 साल, जो भी पहले हो, तक होगी।
कौन ले सकता है लोन?
गृह वरिष्ठ मार्केट में उपलब्ध एक अनोखा होम लोन प्रोडक्ट है। इस योजना के जरिए लोन लेने वाले की आयु 65 साल तक हो सकती है। कंपनी ने पेंशनर्स के लिए एक खास होम लोन प्रोडक्ट 'गृह वरिष्ठ' भी जारी किया है। इसके तहत कर्ज की अवधि ग्राहक के 80 साल उम्र होने तक या अधिकतम 30 साल रखी गई है जो भी इसमें पहले होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS