4 मई को आएगा LIC IPO! निवेशक SBI YONO App से ऐसे कर सकेंगे निवेश, जानिए पूरा प्रोसेस

देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के आईपीओ का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। 4 मई, बुधवार को एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) खुलने जा रहा है, जोकि 9 मई सोमवार को बंद हो जाएगा। ऐसे में ग्राहक 4 से 9 तारीख के बीच अप्लाई कर सकते हैं। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 से ज्यादा चल रहा है। एलआईसी के आईपीओ (How to Apply for LIC IPO) में निवेश करने के कई तरीके हैं, साथ शेयर्स खरीदने पर छूट भी दी जा रही है।
डीमैट अकाउंट होगा माध्यम
एलआईसी आईपीओ में अगर आप निवेश (How to Apply for LIC IPO for Policyholders) करना चाहते हैं तो इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। प्लैटफोर्म पर कई ऐप या साइट्स मौजूद हैं जिसके जरिए आईपीओ में निवेश (LIC IPO Investment Process) किया जा सकता है। एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO App) के जरिए भी आप एलआईसी के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इसे लेकर SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। आइए जानते हैं कि SBI YONO App के जरिए कैसे आईपीओ में निवेश किया जा सकता है...
SBI YONO App से आईपीओ में ऐसे करें निवेश
- सबसे पहले SBI YONO App को ओप कर लॉगइन करें।
- इसके बाद इनवेस्टमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट को ओपन करें।
- डीमैट खाता खोलने के बाद आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
- अब आप एलआईसी आईपीओ या किसी अन्य आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी आईपीओ पर 60 रुपये तक की छूट
भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी में पॉलिसी होने पर धारकों को 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जाएगी। इसके अलावा एलआईसी के कर्मचारियों को भी प्रति इक्विटी शेयर पर छूट मिलेगी। इन्हें प्रति शेयर पर 45 रुपये तक की छूट मिलेगी।
एक लॉट में 15 शेयर्स शामिल
देश का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ 4 से 9 मई तक ग्राहकों के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर है। एलआईसी आईपीओ के एक लॉट में 15 शेयर्स हैं। निवेश 14 लॉट तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। समझ लीजिए कि अगर आपने एक लॉट खरीदा यानी 15 शेयर्स खरीदे तो आपको कम से कम 14,235 रुपये निवेश करने होंगे। जबकि, 14 लॉट खरीदने पर 1,99,290 रुपये निवेश करने होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS