LIC: देश के सबसे बड़े IPO को कब और कितने प्राइस इश्यू के साथ किया जाएगा पेश, यहां जानिए...

LIC: देश के सबसे बड़े IPO को कब और कितने प्राइस इश्यू के साथ किया जाएगा पेश, यहां जानिए...
X
LIC IPO: लंबे समय से एलआईसी के आईपीओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वेटिंग पीरियड जल्द खत्म होने वाला है। आइए आपको इसका लॉन्चिंग डेट और प्राइस बताते हैं...

लंबे समय से एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वेटिंग पीरियड जल्द खत्म होने वाला है। भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 4 मई, 2022 को खोल दिया जाएगा, जिसे 9 मई 2022 को बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार देश के सबसे बड़े IPO में निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों को छूट भी दी जाएगी। वहीं, मंगलवार को एलआईसी IPO के प्राइस बैंड पर मुहर भी लगेगी, जिसके साथ ही आरएचपी (RHP) फाइल किया जाएगा। आइए एलआईसी आईपीओ के बारे में जानते हैं...

क्या होगा शेयर का इश्यू प्राइस?

एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाने वाले रिटेल निवेशकों को 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसका इश्यू प्राइस प्रति शेयर 940 रुपये हो सकता है। ऐसे में एक लॉट में 16 शेयर्स होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में 3.5 फीसदी भागेदारी को सेल कर देगी। इस तरह से सरकारी खजाने में 21 हजार करोड़ रुपये हासिल हो सकेंगे और 6 लाख करोड़ रुपये आईपीओ में एलआईसी की वैल्यू होगी।

लॉन्चिंग डेट पर मुहर

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय द्वारा एलआईसी के आईपीओ को पहले मार्च में लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन रूस और यूक्रेन के तनाव के वजह से इसके रोल-आउट को स्थगित करना पड़ा। वहीं, अब एलआईसी के आईपीओ को 4 मई, 2022 के दिन लॉन्च किया जा सकता है।

3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी सेल

सरकार की ओर से पहले एलआईसी के 5 प्रतिशत को बेचने का प्लान था। हालांकि, अब सरकार इसके केवल 3.5 प्रतिशत शेयर पेश कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मार्कट में डिमांड को देखते हुए सरकार द्वारा इसके शेयर्स को 5 प्रतिशत कर दिया जा सकता है। फरवरी में ही सेबी के पास सरकार ने LIC के ड्राफ्ट पेपर को दाखिल कर दिया था। इसके तहत 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 12 ट्रिलियन रुपये के बाजार मूल्य पर करीब 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था। पेटीएम के आईपीओ में 18,300 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड तक को एलआईसी आईपीओ में 21,000 करोड़ रुपये तोड़ देगा।

Tags

Next Story