आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
X
LIC IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आज खुलने वाला है। ऐसे में अगर आपके भी कई सवाल हैं तो इसके जवाब आज हम आपको दे जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

देश का सबसे बड़ा आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) का आज खुलने वाला है। एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) को आम लोगों के 9 मई 2022 तक खोलकर रखा जाएगा। इसके बाद आईपीओ (LIC IPO Closed Date) को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में एलआईसी आईपीओ के लिए 4 मई से 9 मई के बीच आम लोग अप्लाई कर सकते हैं। आइए आपको LIC IPO से संबंधित कुछ सवालों के जावब जान लेते हैं।

How many shares can Buy in LIC IPO

अगर आपका भी ये ही सवाल है कि आप एलआईसी आइपीओ (Lot size of LIC IPO) के कितने शेयर्स खरीद सकते हैं तो बता दें कि इसके बाद 15 शेयर्स को खरीदा जा सकता है। सरकार की ओर से एलआईसी आइपीओ में कम से कम 1 लॉट खरीदना जरूरी है, जिसमें 15 शेयर्स शामिल हैं। वहीं, अधिक्तम 14 लॉट यानी 210 शेयर्स खरीदने की मंजूरी है।

LIC IPO Price

एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड ज्यादा नहीं है। इसके एक शेयर की कीमत (Price of LIC IPO) 902 रुपये से 949 रुपये रखी गई है। ऐसे में अगर आप 1 लॉट खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 14,235 रुपये पड़ सकती है। वहीं, 14 लॉट खरीदने पर एलआईसी आईपीओ की कीमत 1,99,290 रुपये हो जाती है।

LIC IPO Discount for Policy Holders and Employees

एलआईसी आईपीओ खरीदने का लाभ अधिक भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों और पॉलिसीकर्ताओं को होगा। दोनों को एलआईसी आईपीओ के खरीद पर छूट दी जा रही है। एलआईसी के कर्मचारियों को प्रति शेयर पर 45 रुपये तक की छूट दी जाएगी। जबकि, एलआईसी पॉलिसीकर्ता को प्रति शेयर पर 60 रुपये की छूट मिलेगी।

When will LIC IPO open for Subscription?

देश का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 04 मई, बुधवार को खोला जाएगा। इसके लिए एंकर निवेशकों ने पहले ही बुकिंग कर ली है। इसमें 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों के साथ ओवरसब्सक्राइब किया गया है, जो कि एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को खोल दिया गया था। वहीं, आम लोगों के खुल रहे इस आईपीओ को 9 मई को बंद कर दिया जाएगा।

How to Apply for LIC IPO

एलआईसी आईपीओ में अप्लाई करने के लिए निवेशक और एलआईसी पॉलिसीधारक का डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। ब्रोकरेज ऐप्स जैसे- ग्रो (Groww), अपस्टॉक्स (Upstox) और ज़ेरोधा (Zerodha) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इश्यू बुक करने के लिए किसी अन्य डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) के प्लेटफॉर्म का भी यूज कर सकते हैं।

Tags

Next Story