रिटायरमेंट का नहीं किया है प्लान तो जल्दी LIC की इस स्कीम में करें निवेश, एक प्रीमियम देकर जीवन भर पाएं हजारों रुपये की पेंशन

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश में सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। यही वजह है कि इसका लाभ देश में करोड़ों लोग लेते हैं। ज्यादातर वो लोग जिन्हें अपने रिटायरमेंट की फिक्र रहती है। अगर आप ने भी अभी तक अपने रिटायरमेंट की तैयारी नहीं की है तो जल्दी कर लें और अगर आप रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं तो मासिक पेंशन का इंतजाम जरूर करें। असल में (Retirement) रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन काफी मददगार साबित हो सकती है। हर महीने हाथ में पैसा आए तो खर्चे पूरा करना आसान होगा। अब बात करते हैं एलआईसी की पेंशन स्कीम की। एलआईसी कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जिनमें यदि आप एक बार ही पैसा जमा कर दें तो जीवन भर हर महीने पेंशन पा सकते हैं। इन्हीं में से एक स्कीम (Scheme) के तहत आपको एक प्रीमियम देकर तुरंत ही हर महीने 4856 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जो जीवन भर मिलती रहेगी।
पॉलिसी की खासियत
क्या है एलआईसी का प्लान एलआईसी की जिस स्कीम की यहां बात की जा रही है वो है जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy)। जीवन अक्षय पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट एन्युटी प्लान है। इसका मतलब है कि बीमा धारक को जिंदगी में बस एक बार प्रीमियम का भुगतान करना है और पूरे जीवन उसका पेंशन पाना है। इसे हम सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान भी कह सकते हैं। यह ऐसा प्लान है जिसमें बीमाधारक के प्लान खरीदते ही पेंशन शुरू हो जाती है।
क्या है पेमेंट मोड
इस स्कीम में पेंशन पेमेंट के चार मोड उपलब्ध हैं-सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली। बीमा धारक जिस मोड का चुनाव करेंगे, उसके हिसाब से उन्हें पेंशन का भुगतान होगा। अगर बीमाधारक मंथली मोड का चुनाव करते हैं तो पॉलिसी लेने के एक महीने बाद पेंशन शुरू हो जाएगी।
कम से कम कितनी पेंशन
इस योजना के तहत कम से कम निवेश 1 लाख रु है, जबकि न्यूनतम मासिक पेंशन 1 हजार रु है। जीवन अक्षय पॉलिसी में आप अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि ये पॉलिसी सिर्फ 30 से 85 साल तक की आयु वालों के लिए है। दूसरे ये पॉलिसी सिर्फ भारतीयों को ही दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS