LIC Jeevan Labh Policy : हर महीने एक हजार से भी कम रुपये निवेश कर पाएं पांच लाख तक का रिटर्न, जानें पॉलिसी से जुड़ी खास बातें

LIC Jeevan Labh Policy : हर महीने एक हजार से भी कम रुपये निवेश कर पाएं पांच लाख तक का रिटर्न, जानें पॉलिसी से जुड़ी खास बातें
X
एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी जिसका नाम जीवन लाभ है, इसमें आप हर महीने एक हजार से भी कम रुपए निवेश करके लाखों बना सकते हैं। हर महीने की गई छोटी से छोटी बचत अगर सही जगह पर निवेश की जाए तो ये आने वाले दिनों में आपको शानदार रिटर्न दिला सकती है।

नई दिल्ली। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपनी भरोसेमंद और किफायती पॉलिसीस के बारे में जानी जाती है। इसकी पॉलिसीस का फायदा देश के करोड़ों लोग उठाते हैं। एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी जिसका नाम जीवन लाभ है, इसमें आप हर महीने एक हजार से भी कम रुपए निवेश करके लाखों बना सकते हैं। हर महीने की गई छोटी से छोटी बचत अगर सही जगह पर निवेश की जाए तो ये आने वाले दिनों में आपको शानदार रिटर्न दिला सकती है। इतना ही नहीं इसमें डेथ क्लेम का भी लाभ मिलता है, जिससे परिवार का भविष्य सुरक्षित रहता है।

मिलती रहेगी आर्थिक मदद

इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड (Minimum Sum Assured) रकम 2 लाख रुपए है, वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड (Maximum Sum Assured) की कोई लिमिट नहीं है। पॉलिसी पीरियड तीन अवधियों का होगा, जिनमें 16 साल, 21 साल और 25 साल शामिल है। ऐसे में आपको 10, 15 और 16 साल तक प्रीमियम जमा करना होगा। जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan labh Policy) के तहत आपको Accidental Death and Disability, Accident Benefit, New Term Assurance और (New Criticial Ilness Rider Benefit) भी मिलता है। यानी अगर पॉलिसी लेने के बाद अगर आपकी मृत्यु हो जाती है या अपंग हो जाते हैं तो आपको आर्थिक मदद मिलेगी।

कैसे होगा फायदा

अगर आपकी आयु 30 साल है और आप 2 लाख रुपए का सम एश्योर्ड लते हैं तो पॉलिसी की अवधि 25 साल होगी। जिसका प्री​मियम आपको 16 साल तक देना होगा। आप हर महीने लगभग 800 रुपए का भुगतान करेंगे तो कुल भुगतान आपका लगभग 1 लाख 53 हजार होगा। इसमें आपको प्रति 1000 रुपए पर 47 रुपए का बोनस मिलेगा। इससे आपकी कुल बोनस राशि हो जाएगी 2.35 लाख। वही मैच्योरिटी पर भी एडिशनल बोनस मिलेगा। ये प्रति हजार रुपए पर 450 रुपए दिया जाएगा। इस तरह आपको मैच्योरिटी पर करीब 5.25 लाख रुपए मिलेंगे।

निवेश के ये हैं नियम

एलआईसी की इस पॉलिसी में 8 साल के बच्चे से लेकर 54 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। यदि कोई 54 वर्षीय व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो उसके लिए अधिकतम पॉलिसी अवधि 21 साल की होगी। वहीं 25 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पॉलिसीधारक की अधिकतम आयु सीमा 50 साल होनी चाहिए।

Tags

Next Story