LIC Policy: मात्र 233 रुपये जमा करके पाएं 17 लाख रुपये तक का फंड! ये है एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी

क्या आप ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) में निवेश करने की सोच रहे हैं जिसमें आपको कई बेनिफिट्स मिल सके? तो आप एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में निवेश कर सकते हैं। इसमें रोजाना केवल 233 रुपये जमा कर आप कुछ ही सालों में 17 लाख रुपये तक के मालिक बन सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको कई अन्य बेनिफिट्स (LIC Best Policy) भी मिलते हैं। आइए आपको एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं...
LIC Jeevan Labh Policy
परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने और बेस्ट रिटर्न के लिए जानी जाने वाली पॉलिसी जीवन लाभ में आप डेथ क्लेम समेत कई अन्य बेनिफिट्स पा सकते हैं। ये भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) की नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। इसमें एक सीमित प्रीमियम भुगतान करना होता है। ये एक लिमिटेड पीरियड प्लान है। इसमें बच्चे के भविष्य की सुरक्षा के लिए जैसे- पढ़ाई, शादी आदि के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।
LIC Jeevan Labh Policy Eligibility
- इसमें 8 से 59 वर्षीय उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
- कम से कम 2 लाख रुपये तक (Minimum Sum Assured) का निवेश करना जरूरी है।
- अधिकतम निवेश 2 लाख रुपये से ऊपर (Maximum Sum Assured) कितने भी किया जा सकता है।
- इसमें 16, 21 और 25 साल तक पॉलिसी पीरियड लेना जरूरी है।
Jeevan Labh Policy Benefits
- इसमें निवेशकों को लोन की सुविधा दी जाती है।
- लोन का फायदा न्यूनतम 3 साल तक प्रीमियम भरने पर मिलता है।
- प्रीमियम पर टैक्स छूट भी मिलती है।
- पॉलिसीधारक की मृत्यु या अपंग (Accidental Death and Disability) होने पर नॉमिनी को बीमा रकम और अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं।
Jeevan Labh Policy Calculator
समझ लीजिए कि आपने 23 साल की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड के ऑप्शन का चयन किया है। ऐसे में आपको 10 साल तक प्रतिदिन 233 रुपये भरने होंगे। ऐसे में कुल रकम 8,55,107 रुपये हो जाती है जो आपको भरना होता है। 16 साल बाद यानी जब आप 39 वर्ष के हो जाएंगे तब आपको मैच्योरिटी रकम 17,13,000 रुपये मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS