LIC की इस स्कीम में प्रति दिन मात्र 8 रुपये देने से बन जाएंगे 17 लाख रुपये के मालिक, जानिए कैसे

LIC की इस स्कीम में प्रति दिन मात्र 8 रुपये देने से बन जाएंगे 17 लाख रुपये के मालिक, जानिए कैसे
X
इस पॉलिसी का मार्केट या शेयर बाजार से कोई लेना देना नहीं है। बाजार चाहे ऊपर हो या नीचे। इस पॉलिसी के निवेशक को तय समय सीमा पर फिक्स अमाउंट मिलेगा। इसकी वजह LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहना है।

इन दिनों सरकारी से लेकर प्राइवेट तमाम ऐसी कंपनियां और बैंक है। जिनमें आप निवेश कर सकते हैं। इन सभी में सुरक्षित निवेश के लिए LIC सबसे बेहतरी विकल्प हो सकता है। जी हां इसकी वजह एलआईसी द्वारा एक ऐसा प्लान पेश करना है। जिसमें मात्र प्रति दिन 8 रुपये निवेश कर आप 17 लाख रुपये का फंड पा सकते हैं। इसमें निवेश करना भी बहुत ही आसान है। जानिए कैसे

दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) की। इस पॉलिसी का मार्केट या शेयर बाजार से कोई लेना देना नहीं है। बाजार चाहे ऊपर हो या नीचे। इस पॉलिसी के निवेशक को तय समय सीमा पर फिक्स अमाउंट मिलेगा। इसकी वजह LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहना है। जिसे आप अपने बच्चों की एजुकेशन, शादी या फिर कोई संपत्ति खरीदने में लगा सकते हैं। इसके साथ ही जीवन लाभ पॉलिसी के और भी कई फायदें है।

पॉलिसी में ये भी फायदें

-LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में अच्छा खासे पैसे के साथ ही सुरक्षा भी मिल रही हे।

-यह पॉलिसी आप 16 से 25 वर्ष के लिए ली जा सकती है

-पॉलिसी धारक 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद इस पर लोन भी ले सकता है।

- 8 साल से 59 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं पॉलिसी का लाभ

-पॉलिसी प्रीमियम (Policy Premium) भरने के लिए हर महीने से लेकर तिमाही, छमाही और सालाना के विकल्प मौजूद है।

-यह पॉलिसी कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा की सीमा नहीं है।

-LIC Jeevan Labh पॉलिसी में आप को प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारकी मौत के बाद नॉमिनी को समश्योर्ड मिलेगा।

पॉलिसी के बीच मौत होने पर मिलेगा लाभ

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी में तय समय सीमा पर मैच्योरिटी के साथ ही जीवन सुरक्षा भी मिलती है। पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर बाकी बची सभी प्रीमियम का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर्स नॉमिनी को बीमा राशि के साथ ही बोनस दिया जाता है।

Tags

Next Story