LIC Policy: रोजाना 122 रुपये बचत कर आपको मिलेंगे 26 लाख, आइये हम समझाते हैं पॉलिसी का पूरा गणित

LIC Jeevan Lakshya Policy: मेहनत की कमाई को निवेश (Investment) करने की जब भी बात आती है, सबसे पहले एलआईसी (LIC) का नाम ही दिमाग में आता है। एलआईसी ने लोगों के बीच अटूट विश्वास जो पैदा किया है। कंपनी और ग्राहकों के बीच इस भरोसे की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी (insurance company in India) है। साथ ही इसमें कम निवेश करने पर भी बेहतर रिटर्न के साथ पैसे के सुरक्षित होने की गारंटी भी मिलती है। अगर आप भी अपनी बजत को निवेश करने का सोच रहे है तो हम आपको आज एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके तहत आप रोजाना सीमित निवेश करके कुछ सालों के भीतर अच्छा पैसा पा सकते हैं।
LIC निवेशकों और अपने टारगेटों को ध्यान में रखकर कई तरह के इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आ रही हैं। अब कंपनी की ओर से एलआईसी जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya) नाम से एक पॉलिसी शुरु की गई है। यह एलआईसी की एक खास पॉलिसी है, जिसमें बीमाधारक की मौत होने के बाद भी पॉलिसी के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाता है। इस स्थिति में कंपनी के द्वारा ही प्रीमियम का खर्चा उठाया जाता है। मैच्योरिटी का अमाउंट नॉमिनी को दिया जाता है। साथ ही प्रीमियम की प्रक्रिया चलने तक नॉमिनी को सम एश्योर्ड 10 फीसदी हर साल दिया जाता है। लॉगटर्म निवेश और बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हुए इस पॉलिसी को लाया गया है।
पॉलिसी की योग्यता और खास बातें
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में 18 से 55 साल की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की अवधि 13 से 25 साल रखी गई है। पॉलिसी के कुल सालों के एक साल कम प्रीमियम भुगतान करना होगा। अगर 25 साल की पॉलिसी है तो प्रीमियम 24 साल तक ही भरना होगा। पॉलिसी के नियमों के अनुसार प्रीमियम मंथली, क्वार्टली, 6 महीने और सालाना समय अवधि में भरा जा सकता है। अगर आप रोजाना आधार पर प्रीमियम भरते हैं तो आपको 122 रुपये, महीने के हिसाब से 3644 रुपये, छह महीने के हिसाब से 22102 रुपये और साल के हिसाब से 43726 रुपये पॉलिसी के तहत जमा करने होंगे। मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने के बाद आपको 26 लाख रुपये की राशि मिलेगी, जिसमें सम एश्योर्ड 10 लाख, बोनस 11.50 लाख और FAB करीब 4.50 लाख होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS