LIC Policy: हर दिन सिर्फ 200 रुपये जमा कर पाएं 28 लाख रुपये, साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स

LIC Policy: हर दिन सिर्फ 200 रुपये जमा कर पाएं 28 लाख रुपये, साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स
X
LIC Jeevan Pragati Plan: हम जीवन प्रगति प्लान की बात कर रहे हैं। इसमें आप हर दिन 200 रुपये जमा कर 28 लाख रुपये तक का फंड बना सकते है। आइए Jeevan Pragati Policy के बारे में विस्तार से बताते हैं...

भारतीय लोगों के बीच सबसे पुरानी और भरोसेमंद पॉलिसी कंपनी एलआईसी (LIC) कई प्लान पेश करती है। ऐसे में ग्राहकों के पास भी तरह-तरह के कई प्लान्स (LIC Policies) के विकल्प हो जाते हैं जिसमें वो निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकें। बढ़ती महंगी के इस दौर में सेविंग या पैसों का निवेश करना बेहद जरूर है। ऐसे में आप एलआईसी के छोटे निवेश वाली पॉलिस में निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको लाखों रुपये का फायदा हो सकता है।

दरअसल, हम जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) की बात कर रहे हैं। इसमें आपको हर महीने 6,000 रुपये का निवेश कर लाखों रुपये तक का फायदा होता है। ये एक छोटे निवेश की पॉलिसी मानी जाती है, इसमें 28 लाख रुपये तक का फंड बन सकता है। आइए आपको Jeevan Pragati Plan के बारे में विस्तार से बताते हैं...

जीवन प्रगति प्लान में कितना करना होगा निवेश?

  • इसमें 6,000 रुपये हर महीने जमा करना होता है।
  • 20 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको को 28 लाख का फायदा मिलता है।
  • सम एस्योर्ड में कम से कम 5 लाख रुपये का निवेश करना होता है।
  • अधिकतम निवेश 5 लाख से ऊपर कितना भी किया जा सकता है। इसके लिए कोई सीमा नहीं है।

Jeevan Pragati Plan

  • जीवन प्रगति नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा प्लान है।
  • इसमें निवेश करने की अधिकतम आयु 45 साल है।
  • इसमें न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 20 साल का टर्म प्लान है।
  • इसमें तिमाही, छमाही और सालान के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

Jeevan Pragati Plan Benefits

  • इस पॉलिसी में रिस्क कवर भी मिलता है।
  • रिस्क कवर को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • हर 5 साल के बाद रिस्क कवर को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसीधारक सरेंडर भी कर सकता है, उसे सरेंडर मूल्य मिलता है।
  • पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित रकम दी जाती है।
  • नॉमिनी को सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस भी दिया जाता है।

Tags

Next Story