LIC Policy: एक बार करें निवेश और फिर उम्र भर सालाना पाएं करीब 75,000 रुपये! जानिए इसकी पूरी जानकारी

भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी (India's largest public life insurance company) लाइफ इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) लोगों के बीच काफी पुरानी और भरोसेमंद मानी जाती है। एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार स्कीम लेकर आती रहती है। अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए एलआईसी ने एक स्कीम की शुरुआत कर रखी है। जिसमें निवेश कर उनके ग्राहक भविष्य में आर्थिक समस्याओं को लेकर टेंशन फ्री हो सकते हैं। आज हम आपको LIC की एक ऐसी खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर बिना जोखिम, गांरटी के साथ कमाई हो सकती है। ऐसे में आप अपने और परिवार के लिए भविष्य में आर्थिक चिंताओं से मुक्ति पा सकते हैं, आइए आपको एलआईसी की शानदार स्किम के बारे में बताते हैं जिसमें एक बार निवेश करने पर उम्रभर पैसा आता है...
एलआईसी की शानदार स्कीम (LIC Best Scheme)
दरअसल, हम एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy) के बारे में बात कर रहे हैं। इस स्कीम के तहत छोटे निवेश से भी जिंदगी भर कमाई की जा सकता है। इस पॉलिसी में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। एलआईसी की जीवन शांति स्कीम (LIC Jeevan Shanti Scheme) एक एक नॉन लिंक्ड प्लान (Non Linked Plan) है, जिसमें एकमुश्त इन्वेस्टमेंट कर जिंदगीभर पेंशन पाई जा सकती हैं।
LIC Best Retirement Policy
जीवन शांति पॉलिसी में पेंशन के लिए दो विकल्प दिए जाते हैं। इसमें पहला तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity) और दूसरी स्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity) ऑप्शन दिया जाता है। ये स्कीम रिटायरमेंट (Retirement) के समय एक निश्चित राशि की प्राप्ति करने का अच्छा तरीका है।
Jeevan Shanti Policy Benefits
- इसका प्रीमियम सालान (Annual Premium) भरा जा सकता है।
- पॉलिसी धारकों को पेंशन की शुरुआत कब करनी है इसका ऑप्शन दिया जाता है।
- 5, 10, 15 या 20 साल के बाद पेंशन की शुरुआत करवाई जा सकती है।
- हालांकि, इसका चयन पॉलिसी धारको पहले ही करना होता है।
- चुने गए समय के अनुसार पेंशन आनी शुरू हो जाती है।
- एकमुश्त रकम जमाकर करने के तुरंत बाद भी पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है।
- पॉलिसी धारकों को लोन की भी सुविधा मिलती है।
Jeevan Shanti Policy Eligibility
एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इसके लिए 30 से 85 साल के बीच की उम्र होना जरूरी है। अगर आप अपनी पॉलिसी को रुकवाना या बंद करवाना चाहते हैं तो 3 साल बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। जीवन शांति पॉलिसी लेने के लिए मेडिकल डॉक्यूमेंट की भी जरुरूत नहीं होती है।
Jeevan Shanti Policy Calculator
अगर आपकी उम्र 45 साल है और आप जीवन शांति पॉलिसी में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको इस पॉलिसी के तहत सालाना 74,300 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे। वहीं, अगर इस पॉलिसी में 5, 10, 15 या 20 साल के बाद पेंशन को शुरू करेंगे तो इसकी राशि और बढ़ जाएगी। हालांकि, इसके लिए कंपनी की ओर से शर्तें भी लागू हैं। पॉलिसीधारक रिटायरमेंट के दौरान पेंशन को सालान के अलावा चाहे तो हर महीने, हर तीसरे महीने या फिर हर छठे महीने भी हासिल कर सकता है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी या सवालों के जवाबों के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS