LIC Jeevan Shanti Scheme : इस योजना में निवेश कर मंथली फिक्स्ड इनकम का करें इंतजाम, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये

नई दिल्ली। अगर आप अपने भविष्य को लेकर फिक्रमंद हैं और किसी ऐसी जगह अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं जिससे आपको जीवनभर लाभ मिले तो हम आपकी ये परेशानी दूर कर देते हैं। भविष्य को सुरक्षित बनाने और रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय रकम पाने के लिए एलआईसी की जीवन शांति स्कीम (LIC Jeevan Shanti) बेहतर विकल्प है। इसमें आप एकमुश्त रकम जमा करके यानी महज एक बार निवेश करके हर महीने पेंशन पा सकते हैं। योजना के तहत पेंशन सुविधा आप तुरंत या बाद में ले सकते हैं।
नॉन लिंक्ड प्लान है ये योजना
LIC की जीवन शांति स्कीम एक नॉन लिंक्ड प्लान (Non Linked Plan) है। इसमें आपको सालाना प्रीमियम (Annual Premium) अदा करना होता है। इसमें कस्टमर तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी का विकल्प चुन सकते हैं. पॉलिसी धारक पेंशन कब लेना चाहता है इसके लिए भी विकल्प मिलते हैं। आप इसका लाभ 5, 10, 15 या 20 साल बाद ले सकते हैं। आपके द्वारा चुने गए समय अनुसार पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। जो लोग एकमुश्त रकम जमाकर तुरंत पेंशन लेना चाहते हैं तो इसका भी लाभ ले सकते हैं।
हर साल मिलेंगे एक लाख रुपये से भी अधिक
अगर कोई व्यक्ति 30 या 35 साल में एलआईसी की इस पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपए निवेश करता है और 20 साल बाद पेंशन पाना चाहता है तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी। ऐसे में आपको हर साल 1.05 लाख रुपए मिलेंगे। अगर इस रकम को आप मंथली लेना चाहते हैं तो ये करीब 9 हजार रुपए बनेंगे। अच्छी बात यह है कि ये पेंशन राशि आपको आजीवन मिलती रहेगी। वहीं अगर किसी ने 10 लाख रुपए जमा किए हैं तो मंथली पेंशन 17500 रुपए होगी।
स्कीम में निवेश करने की अधिकतम सीमा नहीं
एलआईसी की इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। जीवन शांति स्कीम में डेथ बेनेफिट (Death Benefit) भी मिलता है। निवेशक की मृत्यु पर उसके परिवार व नॉमिनी को पेंशन के साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं। इस योजना में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डिफर्ड एन्युटी। इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को भुगतान तुरंत मिलने लगता है। वहीं डिफर्ड एन्युटी में आप एक सिंगल प्रीमियम का भुगतान करके योजना में निवेश करते हैं तो कुछ निश्चित सालों बाद भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS