LIC Best Policy: हर दिन के करीब 44 रुपये के निवेश से पाएं 28 लाख रुपये तक का फायदा, जानिए क्या है एलआईसी की ये खास पॉलिसी

LIC Best Policy: हर दिन के करीब 44 रुपये के निवेश से पाएं 28 लाख रुपये तक का फायदा, जानिए क्या है एलआईसी की ये खास पॉलिसी
X
LIC Jeevan Umang Plan: हम एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी की बात कर रहे हैं। इसमें हर दिन 44 रुपये खर्च कर आपको लगभग 28 लाख रुपये मिलेंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक भरोसेमंद पॉलिसी (LIC Best Policy) कंपनी मानी जाती है। ये ही कारण है कि इससे करोड़ों की संख्या में ग्राहक प्लान्स और उनकी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं। कंपनी द्वारा कई नई-नई पॉलिसी (LIC New Policy) को लाया जाता है। अपनी कल की चिंता को दूर करने के लिए कई लोग इसमें निवेश करते हैं। जिसके लिए वो लंबे समय तक प्रीमियम भी भरते हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी (LIC Policy Policy) आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो उम्र भर तक छोटी सी रकम जमा कर बेहतरीन रिटर्न देता है।

दरअसल, हम एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) की बात कर रहे हैं। इसमें हर दिन 44 रुपये खर्च कर आपको लगभग 28 लाख रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी में 100 साल की उम्र तक का कवर दिया जाता है, जोकि एलआईसी की एक बेहतरीन पॉलिसी मानी जाती है। आइए आपको जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में बताते हैं...

Jeevan Umang Policy

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी एक लॉन्ग इंवेस्टमेंट पॉलिसी है। इसमें निवेश करने पर हर साल एक फिक्स्ड इनकम आने लगती है। जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है। इसमें निवेशकर्ता को लाइफ कवर के साथ ही मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम का भी फायदा मिलता है।

Jeevan Umang Policy Benefits

जीवन उमंग पॉलिसी में प्रीमियम पेइंग टर्म 15, 20, 25 और 30 साल है। समय में पर पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने पर पॉलिसी धारक को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि का फायदा मिलता है। इसमें किस्त को समय-समय पर चुकाने के बाद बीमा का 8 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। बात करें Jeevan Umang Policy Eligibility की तो इसमें 3 महीने के बच्चे से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी धारक मृत्यु होने पर नॉमिनी या घर के सदस्यों को एकमुश्त रकम दी जाती है। इसमें आप कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा करवा सकते हैं। इसमें कंपनी की ओर से पोलिसीकर्ता की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में टर्म राइडर का भी बेनिफिट दिया जाता है।

प्रतिमाह 1302 रुपये का प्रीमियम

जीवन उमंग पॉलिसी में हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम भरना होगा, जोकि हर दिन के हिसाब से करीब 44 रुपये होते हैं। इतने प्रीमियम के साथ पॉलिसी लेने पर साल में आपको 15,298 रुपये जमा करने होंगे। जिसे अगर आप 30 साल के लिए लेते हैं तो ऐसे में 4.58 लाख रुपये कुल जमा होंगे। इस पॉलिसी के तहत हर साल 40 हजार रुपये रिटर्न दिया जाएगा। ऐसे में 30 से 100 साल के दौरान आपको लगभग 27.60 लाख रुपये हासिल हो सकेंगे।

Tags

Next Story