LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर संवारें अपनी बेटी का भविष्य, मात्र 121 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 27 लाख रुपये

नई दिल्ली। भारत में सबसे भरोसेमंद बीमा के लिए जानी जाने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी बेहतरीन और किफायती पॉलिसीस के लिए टॉप पर रहती है। आप जब भी किसी नई पॉलिसी के बारे में सुनते या लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले दिमाग में LIC का ही नाम आता है। एलआईसी समय समय पर नई अपने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लाता रहता है जिसमें निवेश कर ग्राहक (Customer) उठाते हैं। हाल ही में कंपनी ने एक और नई पॉलिसी शुरू की है। इस पॉलिसी में आप रोज के हिसाब से 121 रुपये के निवेश कर अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए एक बड़ी रकम बटोर सकते हैं। मां बाप के लिए बिटिया के सपनों को साकार करने और उसकी शादी करने का बोझ शुरू से ही रहता है। ऐसे में इस पॉलिसी में मामूली सी रकम निवेश कर बच्ची हर ख्वाहिश को पूरा किया जा सकता है। LIC की इस पॉलिसी का नाम है कन्यादान पॉलिसी (Kanyadan Policy) आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे पूरी डिटेल्स…
फिक्स्ड इनकम के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी
इस स्कीम का मकसद बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए माता-पिता को बचत का जरिया उपलब्ध कराना है। ये कम और ज्यादा दोनों इनकम वाले लोगों के लिए फायदेमंद हैं। इनमें फिक्स्ड इनकम (Fixed Income) के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसमें रोज 121 रुपये जमा करने पर 27 लाख रुपए मिलेंगे।
25 साल का है प्लान
इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना है। पॉलिसी के बीच में बीमाधारक की मृत्यु हो जाने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल 1 लाख रुपए मिलेगा।
किस उम्र में ली जा सकती है पॉलिसी
इस पॉलिसी को लेने के लिए 30 साल की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र एक वर्ष होना आवश्यक है। बेटी की उम्र के हिसाब से यह इस पॉलिसी की समय सीमा घटा जाएगी। यह पॉलिसी कम या ज्यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है। पॉलिसी धारक को 3 वर्षों के प्रीमियम के भुगतान करने के बाद इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS