LIC की इस नई पॉलिसी से कम निवेश कर बनें लाखों के मालिक, जानिए नया प्लान

LIC की इस नई पॉलिसी से कम निवेश कर बनें लाखों के मालिक, जानिए नया प्लान
X
आप भी अगर अपनी बचत का कुछ हिस्सा कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको कम निवेश में भी पॉलिसी के मैच्योर अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

आज के दौर में सभी अपने फ्यूचर (Future) के बारे में सोचते हुए चलते हैं। लगभग सभी का यही मानना होता है कि वह जो भी कमा रहा है उसमें से कुछ रकम ऐसी जगह निवेश करे जिससे वह आगे चलकर होने वाली परेशानियों में इस्तेमाल कर सके। बीमा कंपनियां लोगों की इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए कई तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) निकालती रहती है। ऐसे में आप भी अगर अपनी बचत का कुछ हिस्सा कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको कम निवेश में भी पॉलिसी के मैच्योर अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

LIC का नया SIIP प्लान

एलआईसी (LIC) ने एक नया प्लान (SIIP) को हाल ही में लॉन्च किया है। यह बीमा कवर देने के साथ निवेश के फायदे भी देती है। यह एक यूनिट लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत जीवन बीमा प्लान है। इस पॉलिसी के पूरी अवधि के दौरान बीमा कवर और निवेश की सुरक्षा मिलती रहेगी। यह प्लान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकते हैं।

किस तरह दे सकते हैं किस्त

इस प्लान के तहत निवेशक वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही या मासिक आधार पर अपने बीमे की किस्त अदा कर सकता है। वहीं वार्षिक, अर्ध-वार्षिक और तिमाही बीते की किस्त के भुगतान पर ग्रेस पीरियड 30 दिन और मासिक किस्त के भुगतान पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड है। इस बीमा पॉलिसी में अधिकतम बीमा लेने और प्रीमियम भरने की कोई सीमा तय नहीं है। वहीं अगर न्यूनतम प्रीमियम वार्षिक की बात की जाए तो यह 40 हजार रुपये, अर्धवार्षिक आधार पर 22 हजार रुपये, तिमाही आधार पर 12 हजार रुपये और मासिक आधार पर 4 हजार रुपये जरूर होनी चाहिए।

Tags

Next Story