शेयर गिरने से LIC को हुआ बड़ा नुकसान, इन्वेस्टर्स के डूबोए 87,500 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने मार्केट कैप के मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को पीछे छोड़ दिया है। ICICI Bank अब भारत की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। वहीं टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों की सूची में एलआईसी (LIC) नंबर 7वें पर है। एचडीएफसी (HDFC) 8वें स्थान पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 9वें नंबर पर है।
भारतीय बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में 17 मई को डिस्काउंट पर लिस्ट (Discount Listing) होने के बाद ज्यादातर एलआईसी के शेयरों के भाव गिरे हैं। वहीं इस हफ्ते कंपनी की हालत और भी खराब होती दिखाई दे रही है। अब शेयर में गिरावट का सीधा असर कंपनी की वैल्यूएशन (LIC Valuation) पर पड़ाता दिखाई देता है। तो वहीं इसकी IPO में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स का अब तक करीब 87,500 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
लिस्टिंग के बाद पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा पाने वाली एलआईसी (LIC) की वैल्यू अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एमकैप (MCap) से भी कम हो चुकी है। NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए, यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं, BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ था। IPO के इश्यू प्राइस से अब तक LIC के शेयरों का भाव 15% तक गिर चुका है। सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं।
हाल ही में एनएसई (NSE) पर इसकी कीमत 801 रुपये तक आ गई थी जो इसके इश्यू प्राइस से भी 148 रुपये कम है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 809.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 14 प्रतिशत कम हुई है। और इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप (M Cap) 5.13 लाख करोड़ रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS