ये है LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी, मात्र 28 रुपये में पाएं 2 लाख रुपये तक का कवर!

ये है LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी, मात्र 28 रुपये में पाएं 2 लाख रुपये तक का कवर!
X
LIC Minimum Amount Policy: आज हम आपके लिए एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी लेकर आए हैं जिसमें कम निवेश में अधिक मुनाफा हो सकता है। LIC की इस सस्ती पॉलिसी में मात्र 28 रुपये में आपको 2 लाख रुपये तक का कवर मिल रहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

ये तो आप जानते ही होंगे कि भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) कितनी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है। इसमें ज्यादातर भारतीय लोग निवेश करना पसंद करते हैं। सरकारी कंपनी होने के कारण इसमें पैसों के डूबने का रिस्क ना के बराबर होता है। एलआईसी (LIC Policy) के पास एक से बढ़कर एक खासियत और मुनाफे वाले प्लान होते हैं। इनमें से एक प्लान (LIC Minimum Amount Policy) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी भी कह सकते हैं।

दरअसल, हम एलआईसी की माइक्रो बचत योजना (Micro Bachat Plan) की बात कर रहे हैं, जो कि सेविंग और सुरक्षा के मामले में बेहतरीन पॉलिसी मानी जाती है। माइक्रो सेविंग प्लान एक कम आमदनी का प्लान भी कहलाता है। इसमें निवेश करने वाले लोगों को कई तरह के बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए आपको छोटे बचत की पॉलिसी के बारे में बताते हैं...

Micro Bachat Plan

LIC का माइक्रो बचत प्लान एक सहभागी सूक्ष्म, गैर लिंक्ड और नियमित प्रीमियम बीमा प्लान है। इसमें निवेशकों को सुरक्षा के साथ बचत का फायदा होता है। इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट्स दिया जाता है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की किसी कारण मौत हो जाती है तो उसके परिवार आर्थिक सहायता के तौर पर एकमुश्त राशि दी जाती है। इस पॉलिसी को बिना मेडिकल टेस्ट के लिया जा सकता है।

Micro Bachat Plan Eligibility

  • माइक्रो बचत प्लान में प्रवेश की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है।
  • अधिकतम उम्र 55 साल हो सकती है।
  • पॉलिसी की अवधि 10 साल से लेकर 15 साल तक होती है।
  • मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है।
  • इसमें प्रवेश के लिए मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है।

Micro Bachat Plan Benefits

  • बीमित राशि का न्यूनतम मूल 50,000 रुपये है।
  • अधिकतम मूल 200,000 रुपये है।
  • इसमें मासिक, तिमाही, 6 महीने या सालाना के आधार पर प्रीमियम भरा जा सकता है।
  • अगर निवेशक 3 साल तक प्रीमियम भरता है तो उसे 6 महीने तक प्रीमियम नहीं भरने पर भी लाभ मिलता है।
  • निवेशक अगर 5 साल तक का प्रीमियम भरता है तो 2 साल तक का ऑटो कवर दिया जाता है।
  • पॉलिसधारक को 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन का लाभ मिल सकता है।
  • चालू पॉलिसी पर 70 प्रतिशत तक रकम का लोन मिलता है।
  • चुकता पॉलिसी पर 60 प्रतिशत तक रकम का लोन मिलता है।
  • अलग से प्रीमियम देकर आप एक्सीडेंटल राइडर की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

कैसे मिलता है 28 रुपए में प्लान

माइक्रो बचत प्लान में अगर 18 की उम्र में 15 साल तक के प्लान में निवेश किया जाए तो प्रति हजार पर 51.5 रुपये का प्रीमियम होगा। वहीं, 25 की उम्र में 15 साल के प्लान में 51.60 रुपये होंगे। जबकि, 15 साल के लिए 35 साल के व्यक्ति को प्रति हजार 52.20 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 35 साल है और आप 15 साल के प्लान के साथ 2 लाख रुपये का सम अश्योर्ड लेते हैं तो आपको इसका सालाना प्रीमियम 10,232 रुपये तक पड़ेगा। महीने के हिसाब से देखा जाए तो रोज के करीब 28 रुपये से आप 2 लाख के अलावा अन्य बेनिफिट्स का लाभ उठा सकेंगे

Tags

Next Story