नवजात बच्चे का फ्यूचर सिक्योर करना है तो LIC की नई पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी लगने से पहले बन जाएगा लखपति

नवजात बच्चे का फ्यूचर सिक्योर करना है तो LIC की नई पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी लगने से पहले बन जाएगा लखपति
X
अगर आप अपने नवजात बच्चे के फ्यूचर को अभी से सिक्योर करना चाहते हैं तो एलआईसी का 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' में निवेश कर सकते हैं। कुछ ही सालों में आपका बच्चा लखपति बन जाएगा, वो भी नौकरी लगने से पहले।

नई दिल्ली। आजकल मां बाप को अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई और उसके फ्यूचर को लेकर टेंशन लगी रहती है। आज के समय में बच्चों की हायर स्टडी (Higher Study) की चाहत हर मां-बाप को होती है। बच्चे के जन्म लेते ही यह चिंता हर किसी के दिमाग में रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी (LIC) ने एक नई पॉलिसी निकाली है। अगर आप अपने नवजात बच्चे के फ्यूचर को अभी से सिक्योर करना चाहते हैं तो एलआईसी का 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' (New Children's Money Back Plan) में निवेश कर सकते हैं। कुछ ही सालों में आपका बच्चा लखपति बन जाएगा, वो भी नौकरी लगने से पहले। उसके बाद उसे अपनी हायर स्टडी से लेकर और खुद का बिजनेस शुरू करने से लेकर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। ना ही आपको। आइए आपको भी बताते हैं कि इस प्लान के बारे में

क्या हैं इस पॉलिसी खासियत

इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष है। पॉलिसी की मिनिमम राशि 10 हजार रुपए और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर-ऑप्शन भी है मौजूद। एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है।

इस तरह करें भुगतान

इस प्लान के अनुसार एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के पूरा होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसदी राशि का भुगतान होता है। बाकी 40 फीसदी पेमेंट पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर होगा। साथ ही सभी तरह के बकाया बोनस का भुगतान हो जाएगा। अगर पॉलिसी मैच्योरिटी होने से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा।

Tags

Next Story