150 रुपये में खरीद सकते हैं एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी, बच्चे के भविष्य को करेगी सुरक्षित

150 रुपये में खरीद सकते हैं एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी, बच्चे के भविष्य को करेगी सुरक्षित
X
एलआईसी की इस न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक पॉलिसी में समय समय पर वापस मिलेंगे पैसे। बच्चों के भविष्य के हिसाब से बनाई गई है पॉलिसी।

हर कोई शख्स शादी के बाद अपने बच्चों के भविष्य को अच्छा और उन्हें पैसों से मजबूत करने के लिए तरह तरह की सेविंग और प्लान बनाता है, लेकिन बढ़ती महंगाई और घर के खर्चों में कई बार पीछे छूट जाता है। इसी को देखते हुए भारतीय जीवन बिमा निगर यानि एलआईसी ने बच्चों के भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए एक बेहद कम निवेश पर एक नई पॉलिसी शुरू की है। यह पॉलिसी बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' बीमा पॉलिसी की। इसमें बच्चों की हायर एजुकेशन के समय से ही समय समय पर मनी बैक दिया जाता है। इसके साथ ही और भी बहुत कुछ है।

ये हैं इस पॉलिसी की 5 खास बातें

पूर्ण रूप से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई। न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक पॉलिसी को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है।

वहीं इसे अधिकतम यानि ज्यादा से ज्यादा बच्चे की 12 वर्ष की आयु में लिया जा सकता है।

पॉलिसी का में कम से कम इंश्योरेंस वेल्यू 1,00,00 रुपये रखी गई है। इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं हैं।

इसके साथ ही इस पॉलिसी में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन भी उपलब्ध

इस साल पर मिलता है मनी बैक

न्यू चिल्ड्रंस बीमा पॉलिसी होल्डर को इस प्लान में 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 प्रतिशत रकम मिलेगा। इसके साथ ही पॉलिसी मैच्योर होने के समय में पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 प्रतिशत रकम बोनस के साथ मिलेगी। पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की अगर मृत्यु हो जाती है। तो उसे उसकी बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है। इसमें उन्हें कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 प्रतिशत से ज्यादा रुपया दिया जाता है।

Tags

Next Story