LIC New Jeevan Anand Plan : रोजाना 74 रुपये की रकम देकर पाएं 10 लाख रुपये, कहीं हाथ निकल न जाए ये शानदार स्कीम

LIC New Jeevan Anand Plan : रोजाना 74 रुपये की रकम देकर पाएं 10 लाख रुपये, कहीं हाथ निकल न जाए ये शानदार स्कीम
X
लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ ऐसी पॉलिसी पेश की हैं, जिनमें एक ही स्कीम से सेविंग और अपनों की फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी दोनों का फायदा उठाकर चैन की सांस ली जा सकती है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से महामारी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर से अधिक संख्या में मौतें तो हुई ही हैं साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी इस घातक बीमारी का खासा प्रभाव पड़ा है। लोगों की जेब पर इस बीमारी के कारण बोझ साफ देखने को मिल रहा है। वहीं देश में बढ़ती महंगाई की बात करें तो यह अलग परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसी स्थिति में हर कोई कम पैसे लगाकर आगे के लिए कुछ रकम जोड़ने के जुगाड़ में लगा हुआ है। ऐसे में लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation) ने कुछ ऐसी पॉलिसी पेश की हैं, जिनमें एक ही स्कीम से सेविंग (Saving) और अपनों की फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी (Financial Security) दोनों का फायदा उठाकर चैन की सांस ली जा सकती है।

एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (LIC New Jeevan Anand Policy) ग्राहकों को न सिर्फ बचत का अवसर देती है, बल्कि सिक्‍योरिटी भी उपलब्‍ध कराती है। स्कीम के तहत आपको बोनस (Bonus) भी मिलते हैं। इस योजना के तहत रिस्क कवर (Risk Cover) पॉलिसी अवधि के बाद भी जारी रहता है। पॉलिसी के तहत आपको सिर्फ 74 रुपये रोज यानी 2,220 रुपये हर महीने देने होंगे।

कौन ले सकता है ये स्कीम

एलआईसी की इस योजना के लिए कम से कम उम्र 18 साल है। अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो एलआईसी की न्यू जीवन आनंद स्कीम ले सकते हैं। वहीं, स्कीम लेने के लिए आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्कीम के तहत कम से कम (Minimum) 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) लेना जरूरी है। इस योजना के तहत सम एश्‍योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं (No Maximum Limit) है। आसान शब्‍दों में समझें तो आप जितना चाहें, उतना तक सम एश्योर्ड ले सकते हैं।

कैसे खरीदें ये स्कीम

न्यू जीवन आनंद प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि (Policy Term) 15 से 35 साल है। एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन (Offline/Online) भी खरीद सकते है। पॉलिसी के लिए सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम (Premium) का भुगतान किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस स्‍कीम को खरीदने के 3 साल बाद आप पॉलिसी से कर्ज (Loan on Insurance Policy) ले सकते हैं। मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस (Simple Reversionary Bonus) और फाइनल एडिशनल बोनस (Additional Bonus) का लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story