LIC Bachat Plus Yojna : एलआईसी ने शुरू की नई बीमा योजना, जवानी से लेकर बुढ़ापे तक मिलेगा भरपूर फायदा

LIC Bachat Plus Yojna : एलआईसी ने शुरू की नई बीमा योजना, जवानी से लेकर बुढ़ापे तक मिलेगा भरपूर फायदा
X
LIC ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम 'बचत प्लस योजना' रखा गया है। इस योजना की खासियत यह है कि आप इसमें अपने बुढ़ापे तक भरपूर लाभ का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल है।

नई दिल्ली। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी के तौर पर जानी जाने वाली कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी सबसे फायदेमंद बीमा कंपनी के तौर पर जानी जाती है। एलआईसी अपनी नई नई से योजनाओं के लिए मशहूर है। यही वजह है कि देश के करोड़ो लोग इन पॉलिसीस का फायदा उठाते हैं। वहीं कंपनी समय समय पर लोगों को आकर्षित करने के लिए नई से नई पॉलिसीस लाती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम 'बचत प्लस योजना' रखा गया है। इस योजना की खासियत यह है कि आप इसमें अपने बुढ़ापे तक भरपूर लाभ का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल है। यह पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिजन को परिपक्वता अवधि से पहले वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराती है।

साथ ही परिपक्वता के समय पॉलिसीधारक अगर जीवित है तो, उसे एक मुश्त राशि उपलब्ध कराती है। इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ली जा सकती है। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारक कर्ज भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर संवारें अपनी बेटी का भविष्य, मात्र 121 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 27 लाख रुपये

पॉलिसी के क्या हैं नियम

प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमित राशि पर प्रति हजार रुपये पर 50 रुपये अतिरिक्त जुड़ेंगे। एलआईसी ने कहा कि इसमें न्यूनतम मूल निश्चित बीमित राशि एक लाख रुपये होगी। इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकेगी। 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम के व्यक्ति यह पॉलिसी ले सकेंगे।

इससे पहले पेश की थी जीवन बीमा ज्योति स्कीम

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कुछ समय पहले ही जीवन बीमा ज्योति स्कीम शुरू की थी। यह एक गैर-संबद्ध, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना है। इसमें पॉलिसीधारक को संरक्षण के साथ बचत का भी विकल्प मिलता है। इस योजना का नाम 'बीमा ज्योति' है। इस योजना के तहत परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान मिलेगा। साथ ही पॉलिसीधारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को वित्तीय समर्थन भी मिलेगा।


Tags

Next Story