LIC ने 2020-21 में बनाया नया रिकॉर्ड, 1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम किया हासिल

LIC ने 2020-21 में बनाया नया रिकॉर्ड, 1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम किया हासिल
X
कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही।

मुंबई। देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष (financial year 2020-21) में नए कारोबार से 1.84 लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय (Premium income) प्राप्त की जो अब तक का सर्वाधिक है। एलआईसी की योजनाओं का लाभ देश में करोड़ों लोग उठाते हैं और इसकी नई से नई पॉलिसियों में निवेश (Invest) कर अपना जीवन सुरक्षित बनाते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा कि आंकड़ा अस्थायी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही।

पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किए

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह 2019-20 के मुकाबले 10.11 प्रतिशत अधिक है। पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 66.18 प्रतिशत रही।

कुल 2.10 करोड़ पालिसी बेची

कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पालिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई। पिछले साल माच के मुकाबले इसमें 298.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई। LIC की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष के दौरान उसने रिकार्ड 31,795 नई योजनाएं बेची। बीमा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,45,469 नये एजेंट जोड़े। इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गयी।

Tags

Next Story