LIC ने अपने लाखों कर्मचारियों को दिया तोहफा- कंपनी ने सैलरी में किया 25 प्रतिशत का इजाफा, हफ्ते में बस इतने दिन करना होगा काम

LIC ने अपने लाखों कर्मचारियों को दिया तोहफा- कंपनी ने सैलरी में किया 25 प्रतिशत का इजाफा, हफ्ते में बस इतने दिन करना होगा काम
X
ऐसे हालात में भी एक कंपनी ऐसी है जो अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ये कंपनी और कोई नहीं बल्कि भारत की सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप एक बार फिर से भयावह रूप लेता जा रहा है। खासकर बड़े राज्यों जैसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे शहरों में तो हालत बहुत ही नाजुक बने हुए हैं। इन राज्यों में तो वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) का भी ऐलान कर दिया है और हालात अगर नहीं सुधरे तो और भी ज्यादा कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। ऐसे में अगर पूर्ण तरीके से लॉकडाउन (Lockdown) लगता है तो देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को खासा नुकसान हो सकता है और बीमारी के साथ कई तरह के संकट पैदा हो सकते हैं। वहीं ऐसे हालात में भी एक कंपनी ऐसी है जो अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ये कंपनी और कोई नहीं बल्कि भारत की सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) है। LIC ने अपने 1.14 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। एलआईसी के एक यूनियन लीडर के मुताबिक एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। कर्मचारियों के इस संशोधित वेतन का ऐलान केंद्र सरकार ने गुरुवार को किया है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2017 से प्रभावी होगी।

हफ्ते में बस पांच दिन करना होगा काम

इस बढ़ोतरी से एलआईसी के कुल वेतन बिल में 2,700 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एलआईसी के कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा। गौरतलब है कि एलआईसी IPO लाने की तैयारी में है, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी Insurance Company है। जिसके पास 72 फीसदी मार्केट शेयर हैं। बीमा इंडस्ट्री के पहले साल के कुल Premium Collection में LIC की हिस्सेदारी 66.2 फीसदी है। LIC का अनुमानित वैल्यूएशन 9 से 10 लाख करोड़ के बीच है।

Tags

Next Story