Auto Expo 2023: सड़क पर गड्ढे या फिर लगे धक्का... नहीं गिरेगा स्कूटर, आ गई सेल्फ बैलेंसिंग Scooter

Auto Expo 2023: सड़क पर गड्ढे या फिर लगे धक्का... नहीं गिरेगा स्कूटर, आ गई सेल्फ बैलेंसिंग Scooter
X
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी लाइगर मोबिलिटी ने 2023 ऑटो एक्सपो में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही स्कूटर दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर हैं। आगे जानें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिटेल्स...

Auto Expo 2023 Self Balancing Scooter: नोएडा में आयोजित हो रहे देश के सबसे बड़े मोटर शो में फोर व्हीलर के साथ ही टू व्हीलर (two wheelers) भी पेश किए जा रहे हैं। मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने 2023 ऑटो एक्सपो में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) पेश किए हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही स्कूटर दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर (world first self-balancing scooters) हैं। बता दें कि लाइगर मोबिलिटी की स्थापना IIT और ISB के पूर्व छात्रों द्वारा की गई है। कंपनी ने ऑटो बैलेंसिंग स्कूटर कॉन्सेप्ट को साल 2019 में शोकेस किया था और अब इवेंट में पेश किया है।

Auto Expo शो में Liger Mobility ने सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लाइगर एक्स और लाइगर एक्स + दो वैरिएंट को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम इन स्कूटर को सुरक्षित और दुनिया के किसी भी अन्य स्कूटर से अलग बनाता है। कंपनी का दावा है कि इसका सेल्फ-बैलेंसिंग सिस्टम (ऑटोबैलेंसिंग टेक्नोलॉजी) चालक को कम गति में स्कूटर बैलेंसिंग और बिना पैर रखे पार्किंग की सुविधा देता है। इसके अलावा, स्कूटर को ऑटो बैलेंसिंग फ़ंक्शन स्टैंडबाय मोड में चलाने पर भी चालक अधिक स्पीड पर भी बैलेंसिंग मिलती है।


लाइगर सेल्फ बैलेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स

लाइगर X और X+ को ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड सहित कई रंग विकल्पों में पेश किया गया है। लेटेस्ट डिजाइन और एलईडी लाइट स्कूटर को काफी शानदार लुक देती है। दोनों वैरिएंट 4G और GPS सपोर्ट के साथ आता है। ऐप के इस्तेमाल से चालक को लाइव लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी चार्ज, टो, दुर्घटना और सर्विस रिमाइंडर आदि के ऑनलाइन अलर्ट भी मिलते हैं। राइडर टीएफटी डिस्प्ले यूनिट पर कॉल और मैसेज देख सकता है। Liger X की कीमत करीब 90000 रुपये है, जबकि Liger X+ की कीमत कुछ अधिक होगी।

लाइगर सेल्फ बैलेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज

लाइगर सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर लिथियम कूल्ड, लिथियम आयन बैटरी पैक है। Liger X पर बैटरी को 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। Liger X+ में 4.5 घंटे में चार्जिंग सुविधा के साथ नॉन-डिटैचेबल बैटरी मिलती है। कंपनी एक्स्ट्रा कीमत पर दोनों मॉडलों के लिए फास्ट चार्जिंग बैटरी पैक भी प्रदान करती है। कंपनी ने स्कूटर की रेंज 60 से 100 किलोमीटर देने की बात कही है। LigerX और Liger X+ को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। साल के अंत से बुकिंग के लिए खुले रहेंगे और डिलीवरी 2023 के अंत से शुरू होगी।

Tags

Next Story