LML Star Electric स्कूटर देगा सबसे अधिक ड्राइविंग रेंज, यहां देखें इसके फीचर्स और कीमत

LML Star Electric Scooter Launch: इलेक्ट्रिक बाइक्स की दौड़ में रोजाना नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है। पुराने ब्रांड्स भी खूद को अपडेट कर इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतार रहें हैं। इस बीच LML भी अपने स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने को तैयार है। LML Star को बीते दिनों में हुए आटो एक्सपो में शो किया गया था। तब से इसके डिजाइन और लुक्स की चर्चा खूब हो रही है।
कंपनी के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया ने मीडिया से बातचीत में बताया की इस साल दिसंबर में इसे बिक्री के लिए बाजार में उतारा जा सकता है। सितंबर में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया की यह स्कूटर पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है। इसका डिजाइन इटली से आई टीम ने किया है। LML Star Electric Scooter स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही दृष्टिकोण से बेहतर है।
यह भी पढ़ें:- Simple One Electric Scooter की गजब है Look, फीचर्स देख होंगे हैरान
एलएमएल स्टार के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4Kw की क्षमता का बैटरी पैक कंपनी दे रही है। यह अलग-अलग रेंज के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी द्वारा इसके रेंज का खुलासा नहीं किया गया है। इस स्कूटर का निर्माण हरियाणा के बावल प्लांट में होगा। इस प्लांट में पहले हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल का निर्माण हुआ करता था।
एलएमएल स्टार के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बहुत ही शानदार और फ्यूचरिस्टिक तरीके से डिजाइन किया है। इसमें वो फीचर्स है जो सामान्यत: स्कूटर सेगमेंट में देखने को कम ही मिलते हैं। स्कूटर के फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा है। कैमरा इसके आगे-पीछे होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड भी करता है। एम्बीएंड लाइटिंग, इंटिग्रेटेड डीआरएल, बैक लाइट इंडिकेटर्स और सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ढेर सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
एलएमएल के इस स्कूटर में दमदार बैटरी और मोटर कंबीनेशन मौजूद है। इसकी रिमूवल बैटरी फुटबोर्ड पर लगी है, जिसकी वजह से सीट के नीचे अधिक स्पेस मिलता है। कंपनी दावा करती है कि आप इसमें दो फुल फेस हेलमेट रख सकते हैं। LML Star Electric Scooter की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है और सबसे बेहतर बात ये है कि आपको बुकिंग के लिए पहले कोई पैसे नहीं देना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS