मारुति से लेकर टाटा की ये 5 ऑटोमैटिक कारें हैं सबसे सस्ती और अच्छी, जानिए...

मारुति से लेकर टाटा की ये 5 ऑटोमैटिक कारें हैं सबसे सस्ती और अच्छी, जानिए...
X
Automatic Gear Cars: हम आपके लिए कुछ खास कारें लेकर आए हैं जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आती है। आइए आपको 5 सस्ती और अच्छी ऑटोमैटिक गियर कार के बारे में बताते हैं...

ऑटोमोबाइल (Indian Automobile) की दुनिया में कई तरह-तरह की कारें मौजूद हैं। हालांकि, इन्हें विभन्न सेगमेंट में पेश किया जाता है। हम आपके लिए कुछ खास कारें लेकर आए हैं जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gear Cars in India) में आती है। इनमें कई खूबियां मौजूद होती हैं, इसकी एक खासियत ये है कि बार-बार गियर बदलने की झंझट से छुटकारा मिलता है। भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक गियर (Cheapest Automatic Gear Cars) में आने वाली कारें मंहगे और सस्ते दोनों दामों में उपलब्ध हैं। आज हम आपको सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

Renault Kwid


रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) भी ऑटोमैटिक गियर के साथ आती है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.24 लाख रुपये हैं। ये कार 999CC इंजन में आती है। इसमें 7 लोगों की बैठने की जगह है। माइलेज की बात करें तो ये ऑटोमैटिक गियर कार 22।3 किलो मीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।

Maruti Suzuki S-Presso


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) भी ऑटो गियरबॉक्स में आती है। इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपये है। ये कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद है।

Maruti Suzuki Ignis


मारुती सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) को काफी पसंद किया जाता है। इस कार का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट भी मौजूद है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है।

Hyundai Santro


हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। जो हुंडई सैंट्रो एएमटी मैग्ना (Hyundai Santro AMT Magna) के नाम से बाजार में मौजूद है। इसमें 1086CC इंजन है, जो सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है। ये कार 5 सीटिंग कैपिसिटी के साथ आती है।

Tata Tiago


टाटा टिआगो (Tata Tiago) की ऑटो गियरबॉक्स वेरिएंट में आती है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन है। ये एक हैचबैक कार है। इस कार के एएमटी वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये है।

Tags

Next Story