रक्षाबंधन के दिन मात्र 750 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के नये रेट

रक्षाबंधन के दिन मात्र 750 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के नये रेट
X
रक्षाबंधन के मौके पर आपको तोहफे मिले या ना मिले लेकिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में आपको भारी छूट जरुर मिलेगी। इस रक्षाबंधन आपको एलपीजी सिलेंडर मात्र 750 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

LPG Cylinder price: एलपीजी के सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में साल भर उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। बीते महीने 6 जुलाई के दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic LPG cylinder) के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी, जबकि इस महीने के पहली तारीख को कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। कुछ ही दिनों बाद भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आने वाला है, उससे पहले आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

रक्षाबंधन के मौके पर आपको तोहफे मिले या न मिले, लेकिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में आपको भारी छूट जरुर मिलेगी। इस रक्षाबंधन आपको एलपीजी सिलेंडर मात्र 750 रुपये की कीमत पर मिलेगा। जी हां! आपने सही सुना, दरसअल हम आपको 10 किलो वाले कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर (LPG composite cylinder) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कंपोजिट सिलेंडर भी 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की ही तरह होता है। लेकिन यह सिलेंडर हल्का होता है और इसमें 10 किलोग्राम ही गैस आती है। राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में आपको यह सिलेंडर 750 से 800 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

देश के प्रमुख शहरों में कंपोजिट सिलेडर 10 (kg) के दाम (LPG composite cylinder price)

दिल्ली 750 रुपये

मुंबई 750 रुपये

कोलकाता 765 रुपये

चेन्नई 761 रुपये

लखनऊ 777 रुपये

जयपुर 753 रुपये

पटना 817 रुपये

भोपाल 755 रुपये

देश के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2kg) के दाम (LPG Domestic Cylinder price)

दिल्ली 1053 रुपये

मुंबई 1052.5 रुपये

बेंगलुरू 1055.5 रुपये

चंडीगढ़ 1062.5 रुपये

लखनऊ 1090.5 रुपये

भोपाल 1058.5 रुपये

जयपुर 1056.5 रुपये

पटना 1142.5 रुपये

Tags

Next Story