LPG Cylinder को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब घर आएगा QR Code वाला सिलेंडर

LPG Cylinder को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब घर आएगा QR Code वाला सिलेंडर
X
क्यूआर कोड (QR Code) वाला एलपीजी गैस सिलेंडर जल्द आने वाला है। इससे आप अपने सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे, जिससे गैस चोरी जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।

LPG Gas Cylinder: अगर आप घरेलू गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder) का उपयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही, क्यूआर कोड (QR Code) वाला एलपीजी गैस सिलेंडर आने वाला है। इससे आप अपने सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे, जिससे गैस चोरी जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िम‍िटेड (IOCL) की ओर से QR कोड (QR Code) बेस्‍ड स‍िलेंडर लॉन्च करने की पहल की जा रही है।

वर्ल्‍ड एलपीजी वीक 2022 (World LPG Week 2022) के मौके पर केंद्रीय पेट्रोल‍ियम मंत्री हरदीप स‍िंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले तीन महीने के भीतर देश के घरेलू गैस स‍िलेंडर में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। उन्होंने इस पहल को क्रांतिकारी बताया और कहा कि इससे ग्राहक अपने एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे। सिलेंडर से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी। क्यूआर कोड आधारित सिलेंडर लाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य गैस चोरी को खत्म करना और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाना है। ग्राहक गैस कम निकलने या फिर सिलेंडर चोरी होने पर उसे ट्रैक कर सकते हैं। कोड से ग्राहकों को चंद मिनट में ही जानकारी प्राप्त हो जाएंगी।

हरदीप स‍िंह पुरी ने आगे कहा, 'यूनिक कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में 14.2 किलोग्राम के क्यूआर कोड वाले एम्‍बेडेड 20000 एलपीजी सिलेंडर जारी किए जाएंगे। यह एक तरह का डिजिटल डिवाइस होगा, जिसे स्मार्टफोन के द्वारा रीड किया जा सकता है।' उन्होंने बताया कि आप सभी के घर 2023 तक क्यूआर कोड वाला सिलेंडर डिलीवर होगा। सिलेंडर को लेकर आप शिकायत कर सकते हैं। क्यूआर कोड के डेटा से डिलीवर करने वाले तक भी पहुंचा जा सकेगा। क्यूआर कोड को एक तरह से सिलेंडर का आधार कार्ड कहा जा सकता है।

Tags

Next Story