पेट्रोल डीजल के बाद बढ़े LPG GAS सिलेंडर के भाव, जेब पर बढ़ेगा इतना खर्च

पेट्रोल डीजल के बाद बढ़े LPG GAS सिलेंडर के भाव, जेब पर बढ़ेगा इतना खर्च
X
महीने के पहले ही दिन बढे रसोई गैस सिलेंडर के दाम, हर शहर अलग अलग रुपयों की हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल डीजल के बाद अब आम आदमी की जेब पर रसोई गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी से बोझ बढ़ गया है। महीने के पहले ही दिन यह बढ़ोतरी होने से लोग परेशान है। यह बढोतरी बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में की गई है। इसकी वजह तेल कंपनियां द्वारा हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों की समीक्षा करना है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ गैस सिलेंडर

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर एक रुपये महंगा हो गया है। वहीं कोलकाता में इस पर 4 रुपये इजाफा किया गया है। मुंबई में 3.50 रुपये और चेन्नई में 4 रुपये बढाये गये हैं। बढोतरी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये हो गई है। जो पहले 593 रुपये थी। वहीं कोलकाता में इसका दाम 616 रुपये से बढ़कर 620.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में यह पहले 606.50 रुपये का था, जो आज से 610.50 रुपये का हो गया है।

19 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में हुई कटौती

वहीं राहत 19 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 4 रुपये सस्ता होकर 1139.50 रुपये से कम होकर 1135.50 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में इसका दाम 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में यह 1255 रुपये का हो गया है।

Tags

Next Story