LPG Subsidy: फ्री LPG कनेक्शन के नियमों में होंगे ये बड़े बदलाव!, जानें आप पर क्या होगा असर

देशभर में मोदी सरकार नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। और इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)। इस योजना के तहत मोदी सरकार देश की महिलाओं को फ्री में गैस (Gas) का कनेक्शन उपलब्ध करवाती है। वहीम अगर आप भी एलपीजी (LPG) पर सब्सिडी (Subsidy) पाने वाले ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।
उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़े बदलाव की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है।
बदल सकता है एडवांस पेमेंट का तरीका !
बताया जा रहा है कि 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट (Advance Payment) कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। अभी OMCs एडवांस रकम EMI के रूप में वसूलती हैं जबकि इस मामले की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी (Subsidy) सरकार देती रहेगी। सरकार की इस योजना में ग्राहकों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव दिया जाता है। इसकी लागत करीब 3200 रुपये होती है और इसपर सरकार की ओर से 1600 रुपये सब्सिडी (Subsidy) मिलती है। जबकि 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) एडवांस के रूप में देती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS