महिंद्रा ने दी अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात, अब आप भी चला सकते हैं कंपनी की लग्जरी कार

महिंद्रा ने दी अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात, अब आप भी चला सकते हैं कंपनी की लग्जरी कार
X
अगर आप भी महिंद्रा की कार चलाना चाहते हैं तो ऐसे में इस मौके से फायदा उठा सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कि कैसे महिंद्रा कारों को किराए पर लेकर चलाया जा सकता है...

क्या आप भी महिंद्रा कार चलाना चाहते हैं? या इसकी कार खरीदने का सपना है? लेकिन ज्यादा कीमत के कारण आपका ये सपना अधूरा है, तो इसे पूरा करने के लिए महिंद्रा (Mahindra Car on) ने ग्राहकों नई सौगात पेश की है। दरअसल, महिंद्रा ने क्विकलीज़ (Quiklyz) कंपनी के साथ साझेदारी कर ली है। Quiklyz एक ऐसी कंपनी है जो वाहनों को लीजिंग पर देती है। वहीं, अब महिंद्रा और क्विकलीज़ के साझेदारी के चलते ग्राहक आसानी से महिंद्रा की कार (Mahindra Cars) को किराए पर ले सकेंगे। Quiklyz के जरिए ग्राहक महिंद्रा की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर कार को किराए (Mahindra Cars on Rent) पर ले सकते हैं। अगर आप भी महिंद्रा की कार चलाना चाहते हैं तो ऐसे में इस मौके से फायदा उठा सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कि कैसे महिंद्रा कारों को किराए पर लेकर चलाया जा सकता है...

महिंद्र कंपनी का कहना है कि वो ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार प्लान पेश करेगी। इसमें यूज मॉडल को शामिल किया जाएगा। ये ग्राहकों के लिए फायदा का सौदा रहेगा, जिसमें महिंद्रा की कार को वो लीज पर ले सकेंगे। ग्राहक अपने इस्तेमाल के अनुसार कार ले सकते हैं, काम हो जाने के बाद लौटा सकते हैं।

इन शहरों में होगी लीज की सुविधा

  1. दिल्ली
  2. नोएड
  3. गुरुग्राम
  4. मुंबई
  5. पुणे
  6. बेंगलुरु
  7. हैदराबाद
  8. चेन्नई

लीज पर लेने का ऐसे होगा फायदा

  • ग्राहक कार को लीज का टेन्योर खत्म होने के बाद लौटा सकते हैं।
  • चाहें तो फिर से कार को लीज पर ले सकते हैं।
  • नई कार कार भी खरीद सकते हैं।
  • 24 से 60 महीने तक ग्राहक पसंदीदा कार किराए पर ले सकते हैं।
  • चाहें तो 10 हजार किलोमीटर से शुरू होने वाले लीज प्लान का भी चयन कर सकते हैं।

कितना होगा किरिया?

अगर आप भी महिंद्र की कोई कार लीज पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति महीना का शुरुआती किराया 21 हजार रुपये है। हालांकि, कार के अन्य खर्च जैसे मेंटेनेस, बीमा और रोड साइड असिस्टेंस कंपनी खुद करेगी। किराया और पेट्रोल का खर्चा आपका होगा।

Tags

Next Story