Mahindra & Mahindra की गाड़ियों ने पकड़ी रफ्तार, कंपनी की जुलाई में दोगुनी हुई बिक्री

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & mahindra Limited) ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसके यात्री वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी होकर 21,046 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,025 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसके उपयोगिता वाहनों की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 20,797 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,898 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कारों (Cars) और वैन (Van) की बिक्री 249 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 127 इकाई थी। M&M लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव प्रभाग विजय नाकरा (Vijay Nakra) ने कहा कि अब देश भर में हमारे 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप (Dealership) और कार्यशालाएं चालू हैं। हमने गतिविधियों के स्तर पर और पूछताछ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इसके चलते बिक्री बढ़ी है। एक दूसरे बयान में एमएंडएम ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की बिक्री जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 27,229 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 25,402 इकाई थी। इस दौरान ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
स्कॉर्पियो की फिर बढ़ रही डिमांड
महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार की दमदार एसयूवी स्कॉर्पियो (Scorpio) को कौन नहीं जानता। तकरीबन दो दशकों से भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखनें में कामयाब रही इस कार को कंपनी ने पहली बार साल 2002 में पेश किया था। जिसके बाद इसका जादू ग्राहकों पर कुछ ऐसा छाया कि कंपनी की इस एसयूवी के आज भी लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। अपने मस्क्यूलर लुक्स और और बोल्ड डिज़ाइन की वजह से एययूवी आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अगर इसे देश में कंपनी सबसे सफल कारों में से एक कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS