लॉकडाउन के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पेश किया मार्च तिमाही का आंकड़ा, कंपनी को हुआ 3255 करोड़ रुपये का घाटा

लॉकडाउन के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पेश किया मार्च तिमाही का आंकड़ा, कंपनी को हुआ 3255 करोड़ रुपये का घाटा
X
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पेश किये आंकड़े, पिछले साल कंपनी ने इसी समय में कमाया था 969 करोड़ रुपये का मुनाफा

वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में आंकडा जारी करते हुए बताया कि उन्हें 3,255.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि कंपनी को महिंद्रा वाहन मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड के साथ 2018-19 की समान अवधि में 969.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 13,807.88 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 9,004.72 करोड़ रुपये रह गया है।

वहीं कंपनी का दावा है कि उसने 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,63,937 इकाइयों की बिक्री की थी। यह 2019-20 की चौथी तिमाही में 47 प्रतिशत गिरकर 86,351 वाहन पर आ गई। इसके साथ ही 2019-20 वित्त वर्ष में कंपनी को 2018-19 के 5,401.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 739.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इस दौरान परिचालन से प्राप्त शुद्ध राजस्व भी 52,848.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 44,865.52 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को चौथी तिमाही में एकल आधार पर 2,502 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 849 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2018-19 के 4,796 करोड़ रुपये से कम होकर 2019-20 में महज 1,331 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी का दावा है कि मोटर वाहन और ट्रैक्टर दोनों श्रेणियों में नये उत्सर्जन मानक भारत स्टेज-6 को अपनाने तथा बाद में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन के कारण बिक्री पर असर पड़ा है। इसने परिणाम को भी प्रभावित किया। कंपनी ने आगे के परिदृश्य के बारे में कहा कि पाबंदियों में ढील के साथ ही उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखला और वितरण में जून से सुधार होने लगा है। यह आर्थिक गतिविधियों को गति देगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में 2019-20 के लिये पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.35 रुपये यानी 47 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश की।

Tags

Next Story