Mahindra की SUV गाड़ी खरीदने का शानदार मौका, Thar पर मिल रहा 40 हजार का डिस्काउंट, देखें ऑफर्स

Mahindra Car Discount Offers April 2023: अगर आप महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। महिंद्रा अपने चुनिंदा एसयूवी लाइन-अप पर 72000 रुपये तक की छूट और लाभ दे रहा है। इच्छुक ग्राहक अप्रैल 2023 में Marazzo, Bolero, Bolero Neo, Thar 4WD और XUV300 पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आज की खबर में हम आपको महिंद्रा थार और अन्य गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
Mahindra Thar बीते कुछ समय से भारत की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV है। कंपनी अप्रैल के महीने में Mahindra Thar SUV के 4WD वेरिएंट पर 40000 रुपये की नकद छूट दे रही है। ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, यह ऑफर एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के लिए वैलिड है।
महिंद्रा थार 4WD एसयूवी AX O और LX ट्रिम्स में आती है। इसमें 152 hp, 300 Nm, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 130 hp, 300 Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल जाता है। इन इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है। वाहन ने 1 लाख यूनिट का एक नया निर्माण मील का पत्थर पार कर लिया है, और एक सस्ता वेरिएंट जल्द ही मार्केट में आने वाली है।
महिंद्रा अप्रैल 2023 डिस्काउंट ऑफर
ऑटो कंपनी महिंद्रा इस महीने XUV300 पर 52000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। इसके अलावा, कंपनी अप्रैल में अपनी लंबे समय से चल रही बोलेरो एसयूवी पर कुल 66000 रुपये की छूट दे रही है। ग्राहक Marazzo MPV को 72000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। बोलेरो नियो अपने हाई-स्पेक N10 और N10 O वेरिएंट पर 48000 रुपये तक की कुल छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 36000 रुपये की नकद छूट और 12000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS