Mahindra ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से किया मॉडिफाई, बैटरी पैक के साथ दिया बोल्ड और स्पोर्टी लुक

Mahindra ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से किया मॉडिफाई, बैटरी पैक के साथ दिया बोल्ड और स्पोर्टी लुक
X
Northway Motorsport ने कुछ समय पहले Mahindra की e2o Electric car की रेंज को दो गुना किया था। अब, कंपनी ने इस Electric car को पूरी तरह से modify कर इसे दमदार पावर से लैस बना दिया है। Northway Motorsport ने इस प्रोटोटाइप कार को E2O Type R नाम दिया है।

नई दिल्ली। आज के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पूरे देश में ही कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि अभी इसके दाम गिरने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में देश भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड हाल ही में बहुत तेजी से बढ़ी है। वहीं Northway Motorsport ने कुछ समय पहले Mahindra की e2o Electric car की रेंज को दो गुना किया था। अब, कंपनी ने इस Electric car को पूरी तरह से modify कर इसे दमदार पावर से लैस बना दिया है। Northway Motorsport ने इस प्रोटोटाइप कार को E2O Type R नाम दिया है। इसमें मोटर (motor), बैटरी पैक (battery pack), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (instrument cluster) आदि को बदला गया है और साथ ही बाहरी बनावट को बदले बिना चौड़े टायर्स (Tyres) का इस्तेमाल करते हुए इसे बोल्ड और स्पोर्टी लुक (Bold & Sporty look) देने की कोशिश की गई है। तो आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी की खासियत के बारे में..

यूट्यूब पर साझा की वीडियो

नॉर्थवे मॉटरस्पोर्ट के मालिक हेमंत दभाड़े ने अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर इस E2O Type R प्रोटोटाइप का एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि इस मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक कार में कंपनी द्वारा विकसित पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कंपनी द्वारा बनाया एडेप्टिव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मोटर कंट्रोलर (Adaptive automatic transmission and motor controller) शामिल है। कंपनी ने इस कार में 22kWh की क्षमता के battery pack का उपयोग किया गया है। अभी फिलहाल इस कार की रेंज के बारे में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी ने इस कार में इस्तेमाल की गई motor भी जबरदस्त power generate करने में सक्षम है। हेमंक के अनुसार, यह मोटर 1200 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है, जो बेहद प्रभावित करने वाला आंकड़ा है। एक बार फिर, कार की टॉप स्पीड को लेकर भी जानकारी साझा नहीं की गई।

Tags

Next Story