लॉकडाउन के बीच भी महिंद्र फाइनेंशियल सर्विसेज का हुआ 156 करोड़ रुपये का फायदा, कंपनी ने शेयर किया आंकड़ा

कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच (Mahindra and Mahindra Finance) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का एकल शुद्ध लाभ अप्रैल-जून की तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 156 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। लागत कटौती उपायों तथा वित्तपोषण की लागत कम होने से कंपनी के (Profit) मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
दरअसल, एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 108 करोड़ रुपये रहा था। महिंद्रा फाइनेंस के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर ने कहा कि मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह लागत कटौती, कर्ज की कुल लागत में कमी है। इसके अलावा गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में बढ़ोतरी भी अधिक नहीं है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में कोई गतिविधियां नहीं हुईं और समूचा वितरण जून महीने में हुआ।
कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही में कुल 3,489 करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,598.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को उम्मीद है कि आगे चलकर पुराने यानी (Second Hand Vehicles) सेकेंड हैंड वाहनों, कृषि मशीनरी (ट्रैक्टर) और छोटे वाहनों के लिए कर्ज की मांग बढ़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS