अब मारुति ने वाहन लोन के लिए महिंद्र फाइनेंस के साथ किया समझौता, मिलेगा बड़ा फायदा

अब मारुति ने वाहन लोन के लिए महिंद्र फाइनेंस के साथ किया समझौता, मिलेगा बड़ा फायदा
X
वाहन लोन के लिए दोनों कंपनियों ने किया समझौता, ग्रामीण क्षेत्रों में भी फाइनेंस करेगी कंपनी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए अब महिद्रा फाइनेंस कंपनी से टाइप अप कर लिया है। यह करार दोनों कंपनियों के बीच मंगलवार को किया गया। इसकी वजह महिंद्र फाइनेंस का शहर के साथ दूर दराज गांव में भी फैला होना है। कंपनी ने यह करार अपनी सेल को तेजी से बढ़ाने के लिये किया है।

दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार, ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। बयान के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस पूरे भारत में व्यापक पहुंच वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और उसे अर्ध-ग्रामीण, ग्रामीण और बिना आय प्रमाण वाले ग्राहकों सहित सभी तरह के ग्राहकों को कर्ज देने में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि मारुति की खुदरा बिक्री का एक तिहाई से अधिक हिस्सा ग्रामीण भारत से आता है।

वहीं इससे पहले कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एचडीएफसी बैंक से समझौता किया था। इस दौरान दोनों कंपनियों ने मिलकर 100 प्रतिशत लोन की स्कीम पर ग्राहकों को कार देने का फैसला किया था। यह प्रयास भी भी कंपनी ने अपने कार की सेल बढ़ाने के लिए किया था। जो अभी भी जारी है।

बता दें कि देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकि देश में लॉकडाउन के दौरान एक भी कार नहीं बिकी। इतना ही नहीं फैक्ट्री बंद होने से ही कार कंपनी लाखों करोडों रुपये का नुकसान हुआ है। दावा किया जा रहा है। इस बीच कंपनी की सेल बुरी से गिर गई है। जिसे लगातार उठाने के लिए कार कंपनियों तरह तरह के प्रयास कर रही हैं।

Tags

Next Story